UP Election 2022: बीजेपी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज, सुरेश खन्ना करेंगे बैठक की अध्यक्षता
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर आज बीजेपी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज अपने आवास पर सुबह 11 बजे प्रदेश भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठित घोषणापत्र समिति की पहली बैठक बुलाई है. घोषणा पत्र समिति की इस पहली बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा पत्र हेतु प्रदेश के सभी लोगों एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस समिति में राज्यसभा सांसद बृजलाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, विजयपाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कांताकर्दम, विधायक अतुल गर्ग, सीमा द्विवेदी, तथा पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया गया है.
सुबह 11 बजे से होगी बैठक
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर आज बीजेपी घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श काय जाएगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने खुद सुरेश कुमार खन्ना के अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति का गठन किया था. इस समिति में राज्यसभा सांसद बृजलाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, विजयपाल तोमर, डॉ रीता बहुगुणा जोशी, कांताकर्दम, श्रीमती सीमा द्विवेदी तथा पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया गया है.
समाजवादी पार्टी के 17 विधायक हो सकते है बीजेपी में शामिल
2022 के चुनाव के लिए भी बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कुछ ऐसी ही रणनीति तैयार की है. लेकिन इस बार उनकी कोशिश समाजवादी पार्टी में सेंधमारी की है और इसके संकेत भी हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी के बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही मिलने भी लगे हैं. सूत्रों की मानें तो लगभग 17 के आसपास समाजवादी पार्टी के विधायक बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: