Bareilly News: पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज (Jumme Ki Namaz) के बाद हुई हिंसा को देखते हुए यूपी में आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था. बरेली (Bareilly) में आज सभी 1356 मस्जिदों पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई. जिसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली. पूरे दिन एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम और एसएसपी समेत आरएएफ, पीएसी और पुलिस के जवान सभी संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करते रहे. वही पुलिस की सख्ती की वजह से यहां अग्निपथ योजना के विरोध में भी कोई खास विरोध देखने को नहीं मिला. 


बरेली में शांति से अदा की गई जुमे की नमाज
बरेली शहर की प्रमुख जामा मस्जिद और नौमहला मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने आज जुमे की नमाज अदा की. ये नमाज बेहद शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. वहीं बरेली शरीफ के दरगाह का भी ऐसा ही नजारा था. आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया कि आज बरेली शरीफ में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा की गई है. नमाज के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को चले गए. 


सुरक्षा व्यवस्था के थे पुख्ता इंतजाम


इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आज जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से अदा की गई है. बरेली जिले में शहर से लेकर देहात तक आज 1356 मस्जिदों में नमाज अदा की गई. सभी मस्जिदों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए थे.