Ghaziabad Property Seized: उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. प्रदेशभर में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी इस मुहिम का असर देखने को मिल रहा है. गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में रहने वाले पीस पार्टी के नेता मुनशेद (Munshed Ali) उर्फ मोना पर भी प्रशासन की कार्रवाई देखने को मिली. जब गाजियाबाद प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मनशेद की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया. 

 

गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

मुनशेद उर्फ मोना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत ये कार्रवाई की गई है. एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह और एएसपी आकाश पटेल की मौजूदगी में उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी आकाश पटेल ने बताया मुनशेद अली और उसके बेटे आदिल के विरुद्ध 14 (1) की कारवाई की गई है. मुनशेद अली के विरुद्ध 25 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जिसमें जमीन संबंधित और धोखाधड़ी के मामले हैं. 

 

करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त

मुनशेद के बेटे आदिल ने पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था लेकिन उसके पिता शातिर ठग मुनशेद, ना तो आज तक पुलिस के समक्ष पेश हुआ है और ना ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश हुआ है. जिसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने डासना में स्थित उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति पर बने मकान को जब्त कर सील कर दिया है. इसके अलावा अलीगढ़ में भी उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हैं, जिसे भी रिपोर्ट भेजकर जब्त कर लिया जाएगा. 


प्रशासन का कड़ा रुख

पुलिस प्रशासन जब मुनशेद की संपत्ति को जब्त करने पहुंचा तो वहां पर मुनशेद के परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थी. जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना देकर इस मामले में अवगत कर दिया गया और अनाउंसमेंट कर दिया गया कि मुनशेद न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अदालत के समक्ष पेश नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से उसकी संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. गैंगस्टर की दूसरी संपत्तियों का भी ब्योरा जमा कर उसे भी जब्त किया जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें-