UP Latest News: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिला प्रशासन ने गुरुवार को बिल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 11 बिल्डर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) के वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के 4.01 करोड़ रुपये वसूले हैं और इनमें से पांच बिल्डर के बैंक खातों (Bank accounts) को सीज भी कर दिया है. इसके तहत 31 बैंक खातों को सीज किया गया है.
11 बिल्डर से 4.01 करोड़ रुपये की वसूली की गई
जिला प्रशासन की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन रेरा की आरसी पर सख्ती के वसूली कर रहा है और इसी के तहत 11 बिल्डर से 4.01 करोड़ रुपये की वसूली की गई है.
अंसल बिल्डर के 17 खाते सीज
उन्होंने बताया कि अंसल बिल्डर के 17 खातों को सीज किया गया है और उसकी तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क भी की गई है जिसकी ई-नीलामी (e-auction) कराकर आरसी की धनराशि वसूली जाएगी.
Noida Corona Update: नोएडा में कोरोना के 43 नए मामले सामने आये, संक्रमितों में 16 बच्चे शामिल
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि ‘अर्थकॉन कंस्ट्रक्शन’ बिल्डर के भी आठ बैंक खाते, ‘ग्रीनबे इंफ्रास्ट्रक्चर’ के दो और ‘सिक्का ग्रुप’ के किंडल इंफ्रा के छह बैंक खातों को सीज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: