Noida News: कार के आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था, वीडियो वायरल हुआ तो पहुंच गया थाने
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में एक कार पर आगे-पीछे, अलग-अलग नंबर प्लेट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और वाहन को जब्त कर लिया है.
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में हाल ही में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था जिसमें एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) के आगे की नंबर प्लेट और पीछे की नंबर प्लेट (Number Plate) दोनों अलग-अलग नंबर की दिखाई दे रही थी. जिस पर अब नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और फिर कार्रवाई करते हुए इस कार को जब्त कर लिया गया है.
आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट
इस मामले के बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कॉर्पियो कार में आगे और पीछे, अलग-अलग नंबर प्लेट लगी दिख रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि जांच करने पर पता चला कि ये वाहन गिरधर पुर निवासी निशांत नाम के युवक का है. जिसके बाद इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी को मोटर व्हिकल एक्ट के तहत नियमानुसार सीज किया गया है. इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि ये स्कॉर्पियों कार जब बिलासपुर चौकी के सामने खड़ी हुई तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया था, जिसके बाद इसे यूपी पुलिस, नोएडा पुलिस और ग्रेटर नोएडा पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया था.
ये भी पढ़ें-