एक्सप्लोरर
Advertisement
Ghaziabad हत्याकांड में खुलासा: प्रेमी के उकसाने पर बेटी ने की पिता की हत्या, मां ने पहले जताया था ये शक
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में 22 सितंबर को हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की गोद ली हुई 14 साल की बेटी ने प्रेमी की साथ मिलकर हत्या की थी.
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में 22 सितंबर को हत्या मामले में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की बेटी ने ही की थी. गाजियाबाद पुलिस को एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने अपने पति की हत्या होने का मामला दर्ज करवाया था. महिला ने अपनी 14 साल की गोद ली हुई बेटी पर हत्या का शक जताया था, इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो यह सामने आया कि बेटी ने ही अपने पिता की हत्या की है लेकिन हत्या करने में और उसे हत्या के लिए उकसाने वाला उसका प्रेमी था.
हत्या मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी 2 ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की इस पूरी घटना को अंजाम देने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी की गोद ली हुई बेटी थी. जिनकी हत्या हुई है वह वैशाली के सेक्टर 4 में रहते थे मृतक का नाम अनिल सक्सेना है. वहीं उनकी पत्नी पिंकी दिल्ली के मलेरिया विभाग में काम करती हैं. उन्होंने आरोपी लड़की को गोद लिया हुआ था और उसका महाराष्ट्र में रहने वाले एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात फ्री फायर गेम एप्लीकेशन के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई और फिर दोनों इंस्टाग्राम और उसके बाद व्हाट्सएप पर बात करने लगे.
इस बारे में जब लड़की के पिता को जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया फिर भी लड़की नहीं मानी. इसके बाद आरोपी ने महाराष्ट्र से गाजियाबाद आने का फैसला किया. प्रेमी ने लड़की के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या को अंजाम दिया. शाम को जब लड़की की मां पिंकी घर वापस पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनके पति की लाश बेडरूम में थी और उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसी रस्सी से गला भी घोंटा हुआ था. इसके बाद उन्हें इसका शक अपनी बेटी पर हुआ क्योंकि वह उसके बाद से गायब थी.
महिला की तहरीर पर जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उसने देखा कि आरोपी लड़की एक संदिग्ध युवक के साथ जाती हुई नजर आई. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दोनों ने इस बात को कबूल किया कि उन्होंने ही अनिल सक्सेना की हत्या की थी. महाराष्ट्र से गाजियाबाद आए आरोपी राहुल ने बताया कि उससे पहले महाराष्ट्र से इंदौर की बस ली और फिर अक्षरधाम मंदिर के पास एक होटल में रुका. 22 सितंबर की सुबह अपनी नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचा जहां उसे लड़की के पिता ने देख लिया.
इसके बाद लड़की और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके पिता का रस्सी से हाथ पैर बांधकर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी और फिर वो अपने प्रेमी के साथ कपड़े और पिता के 3 एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गई. दोनो आरोपी महाराष्ट्र चले गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion