NCR Crime: गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के वंदना (Vandna) में जागरण देख कर लौट रहे 55 साल के जगदीश कन्नौजिया (Jagdish Kannaujia) को चाकुओं से गोद दिया गया. बताया जा रहा है जगदीश देर रात इलाके में हो रहे जागरण से लौट रहे थे. इधर, इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आ गया है.


वंदना एन्कलेव इलाके में रहते थे परिवार के साथ 
गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र के 55 साल के जगदीश कन्नौजिया परिवार के साथ वंदना एन्क्लेव इलाके में रहते थे. जगदीश जागरण देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें आरोपित ने घेर लिया और चाकुओं से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला. इसके बाद घायल हालत में जगदीश अपने घर पहुंचे. उनकी ऐसी हालत देख परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नोएडा पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


किसी से नहीं थी दुश्मनी
मृतक के बेटे पंकज ने बताया कि उसके पिता जागरण देख कर लौट रहे थे. वे पहले मजदूरी का काम करते थे. फिलहाल कुछ दिनों से घर में ही रह रहे थे. पंकज ने बताया कि उनकी किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं थी. 


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- 'राम रहीम जैसा होगा हश्र'


डीसीपी ने कहा, आरोपी को जल्द करेंगे ​गिरफ्तार
इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने बताया कि जगदीश नामक व्यक्ति खोड़ा थाना क्षेत्र में रहते थे. जागरण देखकर घर लौटने के दौरान उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. उन्हें घायल अवस्था में नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में उनके बेटे की तहरीर के आधार पर विनीत भाटी नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.