Ghaziabad School Timing Change: उत्तर भारत में अब ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से सुबह घना कोहरा (Fog) भी देखने को मिल रहा है जिसके चलते अब यूपी (UP) समेत तमाम जनपदों में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. अत्यधिक ठंड, शीतलहर (Cold Waves) और घने कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत जनपद में तमाम सरकारी व निजी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है. डीएम ने 21 दिसंबर से सभी स्कूलों को सुबह 9 बजे से खुलने का निर्देश दिया है. वहीं उन्नाव (Unnao) में भी स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन किया गया है.
गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में बढ़ती हुई ठंड व कोहरे के चलते दिनांक 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में अचानक सर्दी बढ़ गई थी, जिसकी वजह से बच्चों को घने कोहरे के बीच स्कूल जाना पड़ रहा था, जिसकी वजह से ठंड के साथ-साथ हादसों की भी आशंका बनी रहती थी. डीएम के इस फैसले से ठंड और कोहरे के बीच स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को राहत मिलेगी.
उन्नाव में भी स्कूलों के समय में बदलाव
वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के साथ यूपी के उन्नाव में भी स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. उन्नाव में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और कोहरे की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूल के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. डीएम के निर्देशों के मुताबिक यहां कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों के टाइमिंग चेंज की गई है. डीएम के निर्देशों के मुताबिक अब से उन्नाव में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे.
ये भी पढ़ें- सपा की नई रणनीति, निकाय चुनाव में होगा ट्रायल, मिला रिजल्ट तो लोकसभा में भी यही प्लान, अब नेताजी की राह पर अखिलेश!