Ghaziabad Dog Registration: अगर आप गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहते हैं और आपको कुत्तों से लगाव है, कुत्ता पालने का शौक रखते हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरुरी हैं क्योंकि अब यहां पर कुत्ता पालने के लिए पहले उसका रजिस्ट्रेशन (Dog Ragistration) करना जरुरी होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कहीं ऐसा न हो कि ये शौक आपको महंगा पड़ जाए और भारी-भरकम चालान भरना पड़े. जी हां गाजियाबाद नगर निगम (Ghaziabad Municipal Corporation) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.  


कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी


गाजियाबाद में रहने वाले लोगों को अब कुत्ता पालने के लिए पहले उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आपके घर में कुत्ता है और अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया तो जल्दी से करवा लें नहीं तो आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल नगर निगम ने कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की पिछले साल से ही कवायद शुरू की थी. इसके तहत कुत्ता पालने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रुपये भी तय की गई थी. हालांकि इसके बाद कई लोगों ने अपने कुत्तों को रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इस पर ध्यान नहीं दिया. 


Prayagraj News: गंगा में नाव पर चिकन और हुक्का पीने का वीडियो वायरल, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस


5000 रुपये के चालान का प्रावधान


गाजियाबाद नगर निगम की माने तो कुत्तों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में लोगों का उस तरह से रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला जैसी की नगर-निगम को उम्मीद थी. लोगों ने इसे लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाया. जिसकी वजह से रजिस्ट्रेशन की संख्या भी काफी कम देखने को मिली. लेकिन अब नगर निगम ने अपने नियमों में बदलाव किया है. नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन फीस को कम करते हुए सिर्फ 200 रुपये कर दिया है. यही नहीं अगर इसके बाद भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है तो उस पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. गाजियाबाद नगर निगम 1 सितंबर से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Auraiya News: बाढ़ के बाद ग्रामीणों को सताया मगरमच्छों का डर, प्रशासन ने की यमुना किनारे न जाने की अपील