Love Jihad Case In Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक आठ साल कर हिन्दू नाम रखकर सिख महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा और जब महिला ने उससे शादी के लिए कहा तो वो उसे अपने गांव ले गया. जहां उसे सारी सच्चाई पता चली. जिसके बाद उसने महिला पर धर्म बदलने की भी दबाव बनाया. इन दोनों का एक बेटा भी है.
गाजियाबाद में लव जिहाद का मामला
पीड़िता ने बताया कि वो सुमित यादव नाम के एक शख्स के साथ 8 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. दोनों का एक बच्चा भी है. जब महिला ने सुमित से शादी करने की बात कही तो वो उसे अपने गांव बिहार लेकर गया. जहां उसे पता चला कि जिस सुमित के साथ वो आठ साल से लिव इन में रह रही ती वो दरअसल एक मुसलमान हैं और उसका नाम शहनवाज है. महिला ने कहा कि वो अपना नाम सुमित यादव बताता था. गांव ले जाने के बाद उसने धर्म बदलने की बात कही. इसके साथ ही मेरे बेटे का खतना करने को भी कहा. महिला ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ रहता है और उसके साथ मारपीट तक की.
आठ साल बाद सामने आई सच्चाई
पीड़िता के सामने जब आरोपी की सच्चाई सामने आई तो वो एक समाजसेवी के पास गई. समाजसेवी ने बताया कि सिख धर्म की महिला मेरे पास आई थी, जिससे आरोपी ने अपना नाम बदलकर शादी की थी. इसके बाद उस पर जिस्मफरोशी का भी दबाव बनाया. शाहनवाज आलम ने पहले भी इसमें हिंदू धर्म की महिला से शादी की थी और वो इनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराना चाहता था. महिला ने इसका विरोध किया, जिसके बाद उसने पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
सपा के बिखर रहे गठबंधन को मिला पल्लवी पटेल का सहारा, लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा एलान
पुलिस ने मामला किया दर्ज
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी सेकंड जैनेंद्र कुमार सिंह ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. महिला के द्वारा बताया गया है कि वो पिछले 8 सालों से उसके साथ रह रही थी. वो अपना नाम सुमित यादव बताता था लेकिन अब वो शाहनवाज आलम निकला है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-