Ghaziabad News: समीर शर्मा नाम बताकर मंदिर में घुसा मुस्लिम युवक, आरोपी के पास पिस्टल, चाकू और ब्लेड कटर बरामद
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इकला मंदिर में एक मुस्लिम युवक को पकड़ा गया है जो अपना नाम समीर शर्मा बताकर मंदिर परिसर में घुसा है. इसके पास से एक पिस्टल, चाकू और ब्लेड कटर बरामद हुआ है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना मसूरी क्षेत्र के इकला मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंदिर (Temple) के सेवादारों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया. ये सब तब हुआ जब इकला मंदिर में उस वक्त महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरी जी भी मौजूद थे. आरोपी का नाम आस मोहम्मद बताया जा रहा है. संदिग्ध ने मंदिर में घुसने से पहले अपना नाम समीर शर्मा बताया है. आरोपी के पास से एक पिस्टल (Pistol), चाकू और ब्लेड कटर बरामद हुआ है. पुलिस (Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
हिन्दू नाम बताकर मंदिर में घुसा मुस्लिम संदिग्ध
स्वामी महामंडलेश्वर प्रबुद्ध आनंद गिरी ने बताया कि आरोपी मुस्लिम युवक, आस मोहम्मद अपना नाम समीर शर्मा बताकर मंदिर परिसर के अंदर घुसा था. सेवादारों ने जब उसके सामान की जांच की तो उसमें संदिग्ध सामान मिला. उसके बैग में एक पिस्टल, चाकू और ब्लेड कटर भी मिला है. सेवादारों और महामंडलेश्वर का कहना है कि आरोपी आस मोहम्मद हत्या की साजिश रचने के मकसद से यहां आया था. सेवादारों ने कहा कि आरोपी ने एक लाख रुपये में महामंडलेश्वर की सुपारी ली थी.
महामंडलेश्वर ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
गनीमत ये रही कि मंदिर परिसर में मौजूद सेवादारों ने युवक को समय रहते पकड़ लिया नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरी जी का आरोप है कि पहले भी उनकी हत्या की साजिश की जा चुकी हैं अगर आज सेवादार ना होते तो शायद ये मुझे मार ही देता. पुलिस को इस मामले की सही तरीके से जांच पड़ताल करनी चाहिए.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
मंदिर परिसर में संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी कान खड़े हो गए. गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा पुलिस की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में खुफिया विभाग को भी सूचित कर दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसका मकसद क्या था और वो क्यों अपना हिन्दू नाम बताकर मंदिर के अंदर घुसा था. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला