Pitbul Attack: गाजियाबाद में फिर पिटबुल अटैक, 11 साल की बच्ची को किया घायल, एफआईआर दर्ज
Pitbul Attack in Ghaziabad: गाजियाबाद में एक बार फिर से पिटबुल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बच्ची अपने कुत्ते को टहलाने सोसाइटी में नीचे गई थी तभी इस कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया.
![Pitbul Attack: गाजियाबाद में फिर पिटबुल अटैक, 11 साल की बच्ची को किया घायल, एफआईआर दर्ज up news ghaziabad Pitbull dog attack on 11 year old girl in society Pitbul Attack: गाजियाबाद में फिर पिटबुल अटैक, 11 साल की बच्ची को किया घायल, एफआईआर दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/5d6a754d458303deb54133a2ed2873e81665724136936275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pitbul Attack on Girl: पिटबुल कुत्तों (Pitbull Dog) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बार फिर से एक बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. बच्ची शाम को अपने छोटे कुत्ते को सोसाइटी में टहलाने के लिए लेकर गई थी. तभी वहां पर घूम रहे एक पिटबुल डॉग ने बच्ची पर हमला कर दिया. पुलिस (Ghaziabad Police) ने इस मामले में पिटबुल डॉग के मालिक पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.
11 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला
ये मामला गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी का है. बच्ची का मां रुचि अग्रवाल के मुताबिक उनकी ग्यारह साल की बेटी अपने छोटे कुत्ते को सोसाइटी में टहलाने के लिए नीचे लेकर गई हुई थी. इसी दौरान सोसाइटी में ही घूम रहे पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया, जिससे वो घायल हो गई. बच्ची के पैर में कुत्ते का काटने के निशान साफ देखे जा सकते हैं. पिटबुल के हमले के बाद बच्ची को फौरन निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस घटना के बाद से बच्ची और उसका परिवार सहमा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.
थम नहीं रहा पिटबुल कुत्ते का आतंक
पिछले कुछ दिनों में पिटबुल कुत्ते के हमलों की कई खबरें सामने आ चुकी है. इसी साल जुलाई में लखनऊ में पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 साल की मालकिन पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद पिटबुल के हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों गाजियाबाद में ही एक पार्क में खेलने समय एक बच्चे पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया था जिसकी वजह से उसके चेहरे पर सौ से ज्यादा टांके के निशान आए थे. पिटबुल को उसके आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि अब इस ब्रीड के कुत्ते को पालने को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)