Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर ठगे 19 लाख, एसिड हमले की धमकी दी
Ghaziabad News: आरोपी ने कवि नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को सोशल साइट्स के जरिये फंसाया. फिर अपनी बीमारी के इलाज के नाम पर तकरीबन 19 लाख रुपये हड़प लिए.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के कवि नगर थाना पुलिस (Ghaziabad Police) ने नाम बदलकर ठगी करने वाले फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाता था. आरोपी के पास से वर्दी और फर्जी आईडी समेत फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इसका नाम सोमदत्त कौशिक हैं. वो अक्सर अपने अलग-अलग नामों से लोगों के साथ ठगी करता था. उसका फर्जी आई कार्ड और वर्दी देखकर लोग भी उस पर भरोसा कर लेते थे.
शादी का झांसा देकर ठगे 19 लाख
खबर के मुताबिक आरोपी ने कवि नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को सोशल साइट्स के जरिये फंसाया. उसने युवती को बताया कि वो कस्टम इंस्पेक्टर है. इसके बाद उसने युवती को शादी का झांसा दिया और फिर अपनी बीमारी के इलाज के नाम पर तकरीबन 19 लाख रुपये हड़प लिए. युवती ने जब आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो सोमदत्त ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उस पर एसिड अटैक की भी धमकी दी. इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस की मदद ली.
पीड़ित युवती की शिकायत के बाद पुलिस हकत में आई और आरोपी युवक को धर दबोचा. पुलिस को इसके पास से कस्टम अफसर की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी मिला है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार