UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बुलेट सवार व्यक्ति ने पैदल जा रहे एक युवक को पहले तो टक्कर मारी और उसके बाद जब वह टक्कर से घायल हो गया, तो बाइक से उतरकर उसपर लात-घूंसे बरसाने लगा. सड़क पर हुई यह घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर जेल भेज दिया है.


दोनों युवकों के बीच चल रहा था विवाद


जब यह घटना हुई उस वक्त सड़क पर और भी लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि यह मारपीट गाजियाबाद थाना लोनी क्षेत्र के न्यू विकास नगर कॉलोनी में हुई है. यहां पैदल जा रहे युवक को पहले बुलेट से टक्कर मारकर गिराया और फिर लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल हुआ है. आरोपी की पहचान अजय सिंह उर्फ गोविंदा और घायल की पहचान बादल के रूप में हुई है. दोनों के बीच पिछले दिनों विवाद हुआ था और जिसको लेकर दोनों में समझौता हो गया था. हालांकि 25 अक्टूबर को जान से मारने की नियत से आरोपी अजय ने बादल को बुलेट से टक्कर मार दी. अजय ने न केवल बादल की पिटाई की बल्कि उसे बचाने आए शख्स को भी मारा.


स्थानीय पुलिस ने दी यह जानकारी


अजय मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और फिर आरोपी अजय की तलाश शुरू कर दी. वीडियो के आधार पर अजय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हमले के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है.


य़े भी पढ़ें -


UP News: अब यूपी की इस सीट पर भी होगा उपचुनाव, बीजेपी और सपा के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर