Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 16 साल से कर रहा था ठगी, झूठ बोलकर दो बार रचाई शादी
Ghaziabad News: आरोपी ने 2006 में खुद को सिपाही बताकर शादी तक कर ली थी. पत्नी को जब हकीकत पता चली तो वो उसे छोड़कर चली गई. जिसके बाद उसने फिर खुद को दारोगा बताकर दूसरी शादी कर ली.
![Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 16 साल से कर रहा था ठगी, झूठ बोलकर दो बार रचाई शादी up news ghaziabad police arrested fake inspector who was cheating people for 16 years ann Ghaziabad News: गाजियाबाद में फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 16 साल से कर रहा था ठगी, झूठ बोलकर दो बार रचाई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/ed55826c7f3c0f9b29500a3ae7584a611667541109171275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Fake Inspector Arrest: गाजियाबाद में फर्जी इंस्पेक्टर (Fake Inspector) बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला साथी के साथ वर्दी पहनकर लोगों के साथ ठगी किया करता था और पैसे न देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी देता था. इससे पहले भी वो ठगी के मामले में जेल जा चुका है. वर्तमान में इसने होमगार्ड और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी इंस्पेक्टर बनकर साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी की. पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर और साथी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
16 सालों से लोगों को बना रहा है शिकार
ये मामला गाजियाबाद थाना कवि नगर का है, इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एएसपी निमेष दशरथ पाटिल ने बताया कि आरोपी पुलिस की वर्दी धारण कर पिछले 16 सालों से लोगों के साथ ठगी करता आ रहा था. यही नहीं साल 2006 में उसने खुद को सिपाही बताकर शादी तक कर ली. शादी के चार सालों बाद जब उसका कारनामा सामने आया तो 2010 में पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इस दौरान उसे धोखाधड़ी के मामले में जेल तक जाना पड़ा था. जेल से रिहा होने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
जेल से आने के बाद आरोपी फिर एक महिला के संपर्क में आया. इस महिला से भी उसने खुद को दारोगा बताकर दूसरी शादी कर ली. पुलिस के मुताबिक आरोपी ठग का नाम जोगिंदर यादव है और वो एटा मैनपुरी का रहने वाला है. साल 2012 में उसने अपना नाम बदलकर अमित कर लिया था. 2015 में उसने दूसरी पत्नी को बताया कि उसका चयन एसडीएम पद पर हुआ था फिर 2016 में उसका चयन आईपीएस अधिकारी के पद पर हुआ. फर्जी आईपीएस बनकर ये पूर्व में इटावा से भी जेल जा चुका है और इन दिनों फर्जी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था.
फोटोशॉप से बनाई आईपीएस एकेडमी की तस्वीर
ठग जोगिंदर यादव ने आईपीएस एकेडमी की तस्वीर भी फोटोशॉप के जरिए तैयार की. इसी तरह उसने कई बड़े राजनेताओं के साथ अपनी फोटो एडिट करके लगाई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बड़े शातिर तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. वो अपने पद का रौब दिखाकर ठगी करता था. लोगों को पुलिस विभाग या अन्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर वो अब तक 50 से 60 लाख रुपयो तक की ठगी को अंजाम दे चुका है. पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी कई शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद से पुलिस का इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी और बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, दिल्ली में अचानक लालू प्रसाद यादव से मिले अखिलेश यादव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)