Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में थाना सिहानी गेट (Sihani Gate) क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो अक्सर दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में महिलाओं बुजुर्गों को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग किया करते थे. पुलिस ने इस गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लूटे गए आभूषणों और मोबाइल फोन को इस गैंग के सरगना वारिस की पत्नी चांदनी ठिकाने लगा देती थी. पुलिस ने इस मामले में एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है जो इन आभूषणों की खरीद करता था. 


शातिर गैंग का भंडाफोड़


एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया इस गैंग के सरगना का नाम वारिस है, जो दिल्ली के दिलशाद गार्डन का रहने वाला है. वारिस की पत्नी का नाम चांदनी है जो अपने पति के काले कारनामों में पूरा साथ देती थी. ये गिरोह लूट का सारा माल चांदनी को देते थे, जो सुनार के पास इसे बेच देती थी. इस गैंग के सदस्य कई बार हथियारों के बल पर भी लोगों से लूटपाट किया करते थे. 


दिल्ली-एनसीआर में एक्टिव था गैंग


पुलिस को पिछले काफी समय से इस गैग की तलाश थी. ये गैंग दिल्ली एनसीआर में काफी एक्टिव था. हाल ही में इस गैंग ने सिहानी गेट इलाके में भी एक शख्स से सोने की चेन छीन ली थी. पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि दिल्ली का रहने वाला वारिस इस गैंग को चलाता है और चांदनी उसे ऑपरेट कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने इनकी धरपकड़ की और दोनों दोनों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक वारिस पर दिल्ली एनसीआर में 37 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. चांदनी के इशारे पर अपने गैंग के साथ वारिस स्नैचिंग करता था. पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने में इनका साथ देने वाले सुनार को भी पकड़ लिया है. 


Bareilly News: 11 साल बाद हिन्दू युवक ने की 'घर वापसी', मोहम्मद सुहेल से बन गए सौरभ रस्तोगी


पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. दिल्ली एनसीआर में इन दिनों चेन स्नेचिंग की वारदातें काफी बढ़ी है. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई चेन और अवैध तमंचा बरामद किया है. 


ये भी पढ़ें-