(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के जरिए अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
UP Crime: ऑपरेशन पाताल के बाद बदमाशों के बीच खलबली मच गई है. गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के जरिए अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने ऑपरेशन पाताल (Operation Patal) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है, गाजियाबाद एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने इस पूरी कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि ऑपरेशन पाताल के जरिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े गए हैं. अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 25 निर्मित तमंचा 34 अर्ध निर्मित तमंचा कारतूस औऱ भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण मिले हैं.
इतना सामान किया बरामद
गाजियाबाद के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं मसूरी क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 2 आरोपी अनवर और फाजिल को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 11 अवैध तमंचे 18 अर्धनिर्मित 5 जिंदा कारतूस औऱ 16 जिंदा कारतूस तमंचा बनाने के उपकरण मिले हैं . साथ ही ड्रिल मशीन, हथौड़ी, एलइडी लाइट, कोयला ब्लेड, लकड़ काटने वाली आरी रेगमाल के पत्ते भी बरामद हुए हैं.
UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें
कई शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार
गाजियाबाद थाना मुरादनगर पुलिस ने 26 मई को ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत ही चेकिंग के दौरान जिला बदर अभियुक्त गुलजार को गाजियाबाद किरावली रोड से गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध अस्त्र बरामद हुए.गाजियाबाद मोदीनगर क्षेत्र में भी ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत आरोपी रविंद को गिरफ्तार किया गया. वही गाजियाबाद के भोजपुर और निवाड़ी में भी ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत कई शातिर अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कई अवैध असलहा बरामद किए गए हैं.
ऑपरेशन पाताल के जरिए कई शातिर अपराधियों की कमर तोड़ दी गई है. गाजियाबाद से डिमांड के जरिए कई अन्य जिलों में यह सप्लाई होते थे. पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसी के साथ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.
अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?