Delhi-Meerut Expressway: गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर लगातार बाइक हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद समय-समय पर कुछ नियम NHAI की तरफ से, कुछ नियम पुलिस (Ghaziabad Police) की तरफ से और कुछ गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के तरफ से भी बनाए गए. अब इस बात को NHAI और गाजियाबाद पुलिस की लापरवाही माने या फिर कुछ और, लेकिन इन नियमों पर सही से अमल अब तक नहीं किया जा सका है. लेकिन अब गाजियाबाद पुलिस ने एक खास प्लान तैयार कर रही है. 


प्रशासन ने बनाया ये खास प्लान


गाजियाबाद पुलिस, दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दुपहिया वाहनों को चढ़ने से रोकने का प्लान बना रही है. ट्रैफिक पुलिस के जरिए अब ऐसे दुपहिया वाहनों का चालान और सीज करने की तैयारियां की जा रही है, जिससे दुपहिया वाहन एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से रोके जा सकेंगे. इससे पहले दुपहिया वाहनों को रोकने के लिए एनएचएआई ने DME एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा के एंट्री गेट पर बाउंसरों की भी तैनाती की थी, लेकिन कुछ समय बाद बाउंसर भी वहां से नदारद दिखने लगे. जिसके बाद दुपहिया वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर जाने लगे और लगातार हादसे भी होने लगे. 


डीएमई पर दोपहिया वाहनों पर रोक
बहरहाल अब गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि दोपहिया वाहनों को रोकने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. अब दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए लोगों को भी ये जानकारी दी जाएगी की DME पर दुपहिया वाहन पूर्ण तरह से वर्जित हैं. जिससे लोग इन पर चढ़ने की कोशिश ही ना कर सके.


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गैंगस्टर एक्ट के मामले में दिया ये आदेश


एसएसपी ने दी तैयारी की जानकारी

एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज जी. ने बताया कि पहले भी हमारे द्वारा बाइक वालों को रोका गया था. लेकिन अब बैरियर लगाकर टू व्हीलर को सख्ती से शासन के आदेश का पालन कराया जाएगा. वहां पर ट्रैफिक फोर्स बढ़ाई जाएगी और लोकल पुलिस की तैनाती में बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही लोगों को जागरुक करने की भी तैयारियां की गई हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ दिन बाद खुद ही एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन कम हो जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें-