Ghaziabad News: अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, 19 लोग गिरफ्तार
UP Police News: यूपी के गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की है. पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
UP News: गाजियाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापेमारी के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार उक्त हुक्का बार इंदिरापुरम के अर्बन टेरेस रेस्तरां में संचालित पाया गया. उन्होंने कहा कि हुक्का और अन्य सामग्री भी बड़ी संख्या में जब्त की गई है. अधिकारी ने कहा, "करीब सात हुक्का, कोयले का एक पैकेट, सात चिलम और हुक्का में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के स्वाद के कई पैकेट जब्त किए गए हैं."
आरोपियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 269 (लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान विकास, संदीप सिंह, आलोक, अमन, आसिफ, सुमित, सोनू, आकिब, शिवम, अमन, जतिन, हुसैन, सोहेल, अंकुर मीणा, दिनेश कुमार, जुबैर, आइक, सुहैल और शिवम के रूप में हुई है.
UP By Election: केशव मौर्य का कांग्रेस पर निशाना, आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर किया ये दावा
बीते दिनों हुई थी कार्रवाई
बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र वसुंधरा सेक्टर 10 में अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, बार बिना किसी नाम से चल रहा था. इसके साथ ही आसपास के लोग भी इस बार से परेशान थे. लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई थी.
UP: 'शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं मिलती है तो...' महाराष्ट्र में सियासी संकट पर बोले बृजभूषण शरण सिंह