Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बने एलिवेटेड रोड पर पिछले दिनों युवकों की एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुई थी जिसमें ये युवक बीच सड़क पर दोस्त का जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहे थे. इस दौरान उन्होने दूसरे की जान की परवाह किए बना आतिशबाजी भी की, इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई की है. मंगलवार रात वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ऐसे ही एक और मामले में भी कुछ युवकों को गिरफ्तार किया गया है.  


जन्मदिन के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस सख्त


इसके साथ ही मगंलवार देर रात को भी एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कुछ और भी ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया जो सड़क पर जन्मदिन का केक काट रहे हैं. इन घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की पहचान करके युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चेकिंग के दौरान जो कुछ लोग सड़क पर गाड़ियां खड़ी करके जन्मदिन मना रहे थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है.


UP Politics: 24 घंटे में ही सपा को लेकर बदल गए मायावती के तेवर! अब इस वजह से बताया लाचार और कमजोर 


आरोपियों की पहचान कर हुई गिरफ्तारी
एसपी सिटी सेकेंज ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बहुत तेजी से कार्रवाई की. पहले भी एलिवेटेड रोड पर हमने हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और जिन युवकों की रात वीडियो आई थी कल रात उनको भी गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कानून का उल्लंघन करने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में केक काटने के नाम पर इस तरह का हुड़दंग किया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- 


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, लखनऊ के जेलर को धमकाने का है मामला