UP News: राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान पर हुई कार्रवाई के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि इसकी मंशा ठीक नहीं है.
विक्रम सिंह सैनी मामले में विधानसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी विकास के लिए यहां जमा हुए हैं. निकाय चुनाव में अभी समय है लेकिन यहां लोनी की जनता के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि खतौली से बीजेपी के विधायक विक्रम सिंह सैनी के मामले में जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है. इसको लेकर जयंत चौधरी ने कहा, 'मैंने पत्र इसलिए लिखा कि आजम खान साहब के मामले में जल्दी कारवाई कर दी. वहीं, विधायक विक्रम सिंह सैनी की सजा का ऐलान पहले ही हो गया था लेकिन सचिवालय के पास चिट्ठी नहीं पहुंची. आजम खान के मामले में एक दिन में ही चिट्ठी पहुंच गई. सरकार की मंशा ठीक नहीं, प्रशासन की मंशा ठीक नहीं हैं.'
सपा-आरएलडी गठबंधन पर यह बोले जयंत
जयंत चौधरी ने कहा कि रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव की घोषणा हो गई है. अगर विक्रम सिंह सैनी के मामले में ऐसा पहले हो जाता तो खतौली में भी चुनाव का एलान हो जाता. खतौली में सार्थक चुनाव होता और खतौली की जनता को सही उम्मीदवार मिल जाता. कार्यकर्ता सम्मेलन में जयंत चौधरी ने निकाय चुनाव को लेकर भी बात की. समाजवादी पार्टी और आरएलडी इस चुनाव में गठबंधन करेगी या नहीं, इस पर उन्होंने कहा, 'हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव छोटा हो या बड़ा, सभी को लेकर रणनीति बनाई जा रही है.' जयंत चौधरी ने कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि लोनी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं.
ये भी पढ़ें -