Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना कोतवाली क्षेत्र में एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब देर रात करीब 1.30 बजे दो बाइकसवारों ने फ्लाईओवर पर सफाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारी अनमोल को टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों की फ्लाईओवर से नीचे गिरकर मौत हो गई. इस हादसे में अनमोल समेत बाइकसवार युवक रजत और विशाल की भी मौत हो गई है. तीनों को एमएमजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
टक्कर के बाद फ्लाईओवर से नीचे गिरे तीनों
खबर के मुताबिक बुधवार देर रात नगर-निगम का कर्मचारी अनमोल फ्लाईओवर पर सफाई कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और अनमोल को टक्कर मारते हुए फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. ये टक्कर इतनी जोरदार थी अनमोल भी उनके साथ फ्लाइओवर से नीचे आ गिरा. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को एमएमजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें तीनों को फ्लाईओवर से गिरते हुए देखा जा सकता है.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा हादसा
अस्पताल पहुंचे मृतक अनमोल के परिजनों ने नगर निगम ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब दोनों तरफ से सड़क को बंद कर दिया गया था तो फिर बाइक सवार युवक इतनी तेजी से फ्लाईओवर पर कैसे आए. गाजियाबाद के एसपी सिटी ने बताया कि तीनों के शवों का पंचनामा कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-