Afzal Ansari News: बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी (Afazal Ansari) पर प्रशासन का शिकंजा कसता ही चला रहा है. एक दिन पहले अफजाल अंसारी के ठिकानों पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद आज जिला प्रशासन (District Administration) ने अंसारी के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया. प्रशासन ने गाजीपुर (Ghazipur) में मुहम्मदाबाद के माचा गांव में अफजाल अंसारी की 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क (Property Attached) कर लिया गया है. जो उसकी बेटियों के नाम थी.


12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क


गाजीपुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ माचा गांव पहुंची. जिसके बाद मुनादी करते हुए अफजाल की पत्नी और बेटियों के नाम से 1.370 हेक्टेयर जमीन पर बने फॉर्म हाउस को कुर्क करने की कार्रवाई की. इस संपत्ति की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये जमीन अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से रजिस्टर हुई थी, जिसे 22 मार्च 2017 में फरहत अंसारी ने अपनी तीनों बेटियों नुसरत अंसारी, मारिया अंसारी और नूरिया अंसारी के नाम से दान कर दिया था. इस जमीन पर एक फार्म हाउस बना हुआ है, जिसमें चार-दीवारी, दो मंजिला मकान, टीन शेड बने हुए हैं. 



Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी 


एक दिन पहले ईडी ने की थी छापेमारी


इससे पहले गुरुवार को ईडी ने सांसद अफजाल अंसारी के कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. लखनऊ से आई ईडी की टीम ने गाजीपुर के मिश्रबाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की थी. अफजाल के साथ उनके भाई मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. गुरुवार तड़के करीब 5 बजे ईडी की टीम ने अफजाल के ठिकानों पर दस्तक दी, ये कार्रवाई करीब 15 घंटे तक चलती रही. इस दौरान ईडी को कुछ जरूरी दस्तावेज मिलने की भी बात सामने आई है. 


ये भी पढ़ें- 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के घर छापेमारी पर ओम प्रकाश राजभर ने उठाए सवाल, कहा- सत्ता में बैठे लोगों के घर क्यों नहीं जाती ED