(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: फिरोजाबाद में खाने का वीडियो वायरल करने वाले सिपाही ने दिखाई गाजीपुर पुलिस लाइन की गंदगी, मचा हड़कंप
Ghazipur News: वायरल वीडियो में सिपाही मनोज कुमार बताता है कि वो वही सिपाही हैं जिसने फिरोजाबाद में खराब भोजन के लिए आवाज उठाई थी. इसके बाद वो गाजीपुर पुलिस लाइन मेस में भी गंदगी का हाल दिखाते हैं.
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो (Viral Video) गाजीपुर पुलिस लाइन का बताया जा रहा है. वीडियो बनाने वाला शख्स कोई और नहीं खुद पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी है जो यहां के भोजनालय और बाथरूम में फैली गंदगी को दिखा रहा है. ये वही सिपाही है जो फिरोजाबाद (Firozabad) के पुलिस लाइन में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आया था. सिपाही मनोज कुमार का तबादला कुछ दिन पहले ही गाजीपुर हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में सिपाही मनोज कुमार गाजीपुर पुलिस लाइन में बने भोजनालय और बाथरूम में जाते हैं चारों तरफ फैली गंदगी को दिखाते हैं. यही नहीं वो खुद बताते है कि वो वही सिपाही हैं जिसने फिरोजाबाद में खराब भोजन के लिए आवाज उठाई थी. मनोज कुमार ने जब फिरोजाबाद वाला वीडियो बनाया था तब भी वो काफी वायरल हुआ थी, जिसके बाद यूपी पुलिस को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. उस समय जब मनोज कुमार का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद मनोज कुमार का गाजीपुर ट्रांसफर कर दिया गया. अब उसी जवान गाजीपुर पुलिस लाइन की भी पोल खोलते हुए वीडियो को वायरल कर दिया है.
क्षेत्राधिकारी ने कही जांच की बात
इस मामले पर बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जो भी घटना घट रही हैं सब पर मेरा संज्ञान रहता है. मैं आपके माध्यम से शासन में अवगत कराता हूं. इस पूरे प्रकरण पर क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा एक कांस्टेबल के द्वारा पुलिस लाइन के अंदर की गंदगी का एक वीडियो वायरल किया गया है इसमें जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट