Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में हर साल मानसून में तबाही मचाने वाली मगई नदी (Magai River) को लेकर प्रशासन इस बार पहले से सतर्क हो गया है. यहां के मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) में इस नदी की वजह से पिछले कई सालों से बरसाती सीजन (Raining Season) में किसानों की फसल तबाह हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि जिला प्रशासन ने समय रहते इस नदी की सफाई करवा दी है. इसके साथ ही इसकी गहराई को बढ़ाकर तटों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है. ये काम करीब 12 किलोमीटर तक पूरा भी हो चुका है.   


बाढ़ के पानी से बर्बाद हो जाती थी फसल


किसान के जीवनभर की कमाई उसकी फसल ही होती है लेकिन मगई नदी में आने वाली बाढ़ की वजह से हर साल किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो जाती थी. यहां पर मछली माफियाओं द्वारा नदी पर कब्जा कर लिए जाने की वजह से ये नदी किसानों की परेशानी का सबब बन गई थी. मछली माफिया ने जगह-जगह नदी पर जाल के माध्यम से बांध दिया था जिसकी वजह से नदी का पानी आगे नहीं बढ़ पाता था और बारिश के दिनों में बाढ़ आने से नदी का पानी यहां की सैकड़ों एकड़ की फसल में भर जाता था और फसल बर्बाद हो जाती थी. 


मानसून से पहले नदी की सफाई


पिछले साल तो इस नदी ने इस कदर कहर बरपाया के पूरे इलाके में ही रबी की बुआई तक नहीं हो पाई थी. इन्हीं सब से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन क्षेत्र पंचायत और मनरेगा के बजट से नदी की सफाई का काम शुरू किया. इसके लिए करीब ₹98 लाख का बजट भी आवंटित हुआ. नदी में पहले मछली माफियाओं के द्वारा लगाए गए जाल को हटा कर कब्जा मुक्त किया गया और अब नदी को पोकलेन के माध्यम से गहरा किया जा रहा है. साथ ही उसके तटों को चौड़ा और ऊंचा भी किया जा रहा है. 


Shamli Rain: मानसून की पहली बारिश में ही टापू बना शामली शहर, आधे घंटे की बरसात में हुआ बुरा हाल


इस बार खराब नहीं होगी किसानों की फसल
मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मोहमदाबाद और बाराचवर ब्लाक के अंतर्गत करीब 12 किलोमीटर नदी की सफाई की जा चुकी है शेष बचा हुआ काम आने वाले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान नदी के बीच में कई पुलिया ऐसी है जो क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और पानी के निकासी में अवरोध बना करती थी. उन पुलियों को भी जिला प्रशासन ने तुड़वा कर बाहर करवा दिया है. ऐसे में इस बार मोहम्मदाबाद के किसान जिला प्रशासन के इस काम से काफी खुश नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Akhilesh Yadav Birthday: दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव को कहा 'बड़ा भाई', इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई