(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: गाजीपुर में तेजी से कटान कर रही गंगा, पानी में घिरने के बाद पलायन के लिए मजबूर हुए लोग
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दी है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे सैदपुर तहसील के तीन गांवों में पानी से घिर गए हैं.
UP News: गाजीपुर जिले के साथ साथ जनपद अन्य जिलों में इस समय गंगा के जलस्तर में लगातार उफान आ रहा है. जिसके चलते गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां तक कि जिले के चार तहसीलों के करीब 30-40 गांवों में पानी भी घुस चुका है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सोमवार को खुद जिलाधिकारी सैदपुर तहसील के तीन गांवों का दौरा किया. बता दें कि यह तीनों गांव पूरी तरह से पानी से घिर चुके हैं. वहीं गंगा का जलस्तर सोमवार देर शाम से बढ़ना शुरू हुआ था लेकिन मौजूदा आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर से स्थिर हो चुकी हैं.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा
बता दें कि गंगा का जलस्तर 64.350 मीटर तक पहुंच गया है. जो खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर के ऊपर बह रही हैं. ऐसे में गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते मोहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव में कटान का खतरा बढ़ गया है और इन दिनों लगातार गंगा नदी कटान कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से किसानों की भूमि धीरे धीरे कर गंगा में समा रहा है और ग्रामीण चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही गांव के पानी से घिर जाने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
Aligarh News: पिता ने पूछा- 'हिन्दी में क्यों नहीं पढ़ाया जाता..', इस्लामिक मिशन स्कूल ने बच्ची को निकाल दिया
क्या कहा जिलाधिकारी ने?
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जहां पर कटान हो रहे हैं, वहां पर सिंचाई विभाग के द्वारा पूर्व में काम कराए गए थे. जलस्तर बढ़ जाने के चलते इस वक्त काम नहीं हो पा रहा है लेकिन जितना काम हुआ है उससे कटान कम हो गई है, लेकिन जहां पर कटान हो रहा है वह इतना खतरनाक नहीं है कि जो हमारे किसानों और ग्रामीणों के लिए नुकसानदेह हो और स्थानीय व्यवस्था के तहत वहां पर को झाड़ झंकार रखकर कटान रोकने का प्रयास किया गया है. सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी वहां पर लगे हुए हैं. जब जलस्तर कम हो जाएगा तो हम उसका और प्रपोजल बना करके सरकार को भेजेंगे. बाढ़ का निरीक्षण करने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी आए हुए थे. उन्होंने भी इसकी स्वीकृति दे दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की कटान ना इसको भी सुनिश्चित करेंगे.