Kisan Samman Yojana EKYC: भारत सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए चालू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब फर्जीवाड़े की खबर आनी शुरु हो गई है. योजना की शुरुआत में किसानों ने जो अपने खाते उपलब्ध कराएं विभाग ने उन किसानों को किसान सम्मान निधि का भुगतान करा दिया लेकिन अब उन किसानों के खाते को आधार से लिंक कराने के लिए ईकेवाईसी कराने का निर्देश दे दिया है. जिसके बाद से जनपद में करीब 1.68 लाख किसान अब तक अपना ईकेवाईसी नहीं कराए हैं. जो कहीं ना कहीं इस योजना में अयोग्य के द्वारा योजना का लाभ दिए जाने का संकेत दे रहा है.


किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी योजना
भारत सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही आपदा में उन्हें सिंचाई और बीज के पैसे के लिए साहूकारों के दरवाजे पर ना जाना पड़े इसके लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई. जिसको लेकर जनपद में 492644 किसानों को इस योजना का पात्र मानते हुए विभाग ने किसान सम्मान निधि जारी कर दिया. वहीं इस वर्ष योजना का लाभ ले रहे सभी किसानों को अपने खाते का ईकेवाईसी कराने का निर्देश दे दिया. जिसके लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी लेकिन उस निर्धारित तिथि के बाद भी बहुत सारे किसानों ने अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराया. जिसके बाद भारत सरकार ने एक बार उन्हें फिर से मौका देते हुए एक 31 जुलाई तक की केवाईसी कराने का निर्देश दिया है. 


UP News: हरदोई पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल का Akhilesh Yadav पर निशाना, सपा प्रमुख को दी ये सलाह


इनसे होगी वसूली
ऐसे में हम यदि आज के ताजा आंकड़ों की बात करें तो जनपद में अब तक 3,24,376 किसानों ने अपने खातों की ईकेवाईसी करा लिया है जबकि 1,68,268 किसानों ने अब तक अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराया है. उप कृषि निदेशक चंद्र सिंह ने बताया कि किसानों में हो सकता है कि कुछ किसान मृत हो, भूमिहीन हो या फिर कुछ ऐसी योजनाओं के पात्र लाभार्थी नहीं हो अपने खातों का ईकेवाईसी नहीं करा पाए हैं ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार ने 1 जुलाई तक का मौका दिया है इस दौरान लोगों ने नहीं कराया सरकार मान लेगी कि यह लोग इस योजना के लिए अपात्र हैं और पूर्व में लिए गए सम्मान निधि का वेरिफिकेशन कराने के उपरांत वसूली की कार्रवाई करेगी.


Aligarh News: महंगाई और कम बारिश के बीच किसानों ने पंपिंग सेट चलाने के लिए निकाली नई तरकीब, हो रहा हजारों का लाभ