UP News: उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (Dayashankar Mishra) ने रविवार को आयुर्वेद दिवस (Ayurved Divas) से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गाजीपुर (Ghazipur) के सिधौना गांव का दौरा किया. कार्यक्रम से इतर उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने ईडी और सीबीआई को लेकर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) के बयान पर उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि वह कभी एक जगह नहीं रहते.
दयाशंकर ने राजभर को दे डाली यह नसीहत
राजभर ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा ईडी और सीबीआई का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जाता रहा है और अब बीजेपी द्वारा किया जा रहा है. इसी पर दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि जो विपक्ष में होता है वह विपक्ष की ही बात करता है. पहले वह बीजेपी के साथ थे तो बीजेपी की बात करते थे. वह एक जगह कायम रहें तो उनके बात का मतलब रहे. यह आरोप विपक्ष हमेशा लगाता रहा है. वहीं ओमप्रकाश राजभर और अनिल राजभर द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर उन्होंने कहा कि लोगों को एक दूसरे के ऊपर इस तरह के आरोप लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा स्थिति न हो जाए कि कल आमना-सामना हो जाए तो निगाह झुकाकर चलना पड़े.
500 अस्पतालों को वेलनेस सेंटर में किया गया तब्दील
दयाशंकर मिश्र ने गाजीपुर के कार्य़क्रम में यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथी के स्टॉल का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को एलोवेरा सहित अन्य आयुर्वेदिक पौधे बांटे. उन्होंने किसानों से इस दौरान अपील की कि वह आयुर्वेदिक पौधों की खेती करें. मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पुराने अस्पतालों को वेलनेस सेंटर के रूप में बदला जा रहा है. अभी तक 750 में से 500 अस्पतालों को वेलनेस सेंटर में बदला जा चुका है. बाकी बचे अस्पतालों को भी वेलनेस सेंटर में बदलने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है. उन्होंने बताया कि 11 जिलों में 50 बेड के अस्पताल बनाए गए हैं जिनमें यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथी के आधार पर इलाज होगा, जिनका लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.
ये भी पढ़ें -
Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह