UP News: गाजीपुर जिले में आगामी विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर विकास भवन में बैठक हुई. जिसमें गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी, बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अलावा जनपद के सभी विधायक, ब्लाक प्रमुख और जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल रहे. वहीं बैठक के खत्म होने के बाद गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी ने यूपी सरकार के विकास के मॉडल पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर के बीच चल रहे विवाद पर पहली बार बयान दिया.
अखिलेश यादव पर बोलने से किया मना
अफजल अंसारी ने परिवार पर हुए कार्रवाई पर कहा कि मुझे यह पुरस्कार मिला है. जिस पथ पर मैं चल रहा हूं पिछले 40-45 सालों से चल रहा हूं. उस पथ पर चलने वालों का इस दौर में यहीं पुरस्कार मिलेगा. इस दौरान अखिलेश यादव के द्वारा ओमप्रकाश राजभर को झाड़-फूंक कराने की नसीहत पर कहा कि बड़े नेताओं के बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे.
Barabanki Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, सावन मेले के कारण कई रूट काफी व्यस्त
सरकार पर कसा तंज
बैठक के दौरान विकास के कई मामलों पर खुलकर चर्चा हुई और आने वाले समय में जनपद में कैसे विकास होगा इसकी रणनीति बनाई गई. सांसद अफजल अंसारी ने कहा कि किसी भी मॉडल का अच्छाई और बुराई से उसके नाम नहीं होता, बल्कि उसके काम से होता है. गुजरात मॉडल कितना सफल है यह जनता बताती है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास मॉडल वहीं सफल है जिसमें पब्लिक को राहत मिलती हो, रोजी-रोटी की समस्या हल होती हो. मौजूदा समय में युवा बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं. उनको कैसे रोजगार मिलेगी? बहुत सारे युवा ओवर एज हो गए हैं. मां बाप ने अपनी पूरी कमाई लगाकर बच्चों को पढ़ाते हैं ताकि एक बेटा नौकरी पा जाएगा तो पूरे परिवार का कल्याण हो जाएगा. इसको लेकर नौजवानों में निराशा है.