Ghazipur News: गाजीपुर में आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन प्रशासन लगातार इन पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को सदर कोतवाली के बबेडी गांव में मुख्तार अंसारी के सहयोगी भीम सिंह की जमीन को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया गया. इसके साथ ही भीम की लखनऊ में दो संपत्तियों पर भी आज कार्रवाई की गई.
मुख्तार अंसारी के करीबी की संपत्ति कुर्क
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद में माफिया राज और गुंडाराज खत्म करने हेतु लगातार अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के मुकदमे पंजीकृत किए जा रहे हैं, जो पूर्व में पंजीकृत गैंगस्टर का मुकदमा था वो मुख्तार अंसारी के करीबी भीम सिंह का था. उसके खिलाफ आज 14(1) गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन ने गाजीपुर में जिस जमीन पर कार्रवाई की उस पर प्लॉटिंग की जा रही थी. शेष बची हुई जमीन को प्रशासन ने जब्त कर लिया. इस जमीन की अनुमानित कीमत 35 लाख बताई जा रही है.
प्रशासन ने 4 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क
इसके साथ ही भीम सिंह के लखनऊ में 4 bhk आवास और एक जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी दो टीमें लखनऊ में भीम सिंह की दो संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए गई हैं. इस तरह से कुल मिलाकर आज करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें-