(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: गाजीपुर में पशु तस्करों और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ बरसी गोलियां, पैर में गोली लगने से 1 घायल, 3 गिरफ्तार
Ghazipur Encounter: गाजीपुर में बीती रात पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Ghazipur Police Encounter: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में बीती रात पशु तस्करों के साथ पुलिस (Police) की मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पशु तस्कर एक पिक अप वाहन से जानवरों को तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. इस सूचना मिलते ही भावर कोल पुलिस ने उनको घेर लिया और रोकने की कोशिश की, पुलिस को देखते ही ये तस्कर वहां से भागने लगे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक अपराधी के पैर में गोली लग गई जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया गया.
पशु तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़
दरअसल गाजीपुर से बिहार होते हुए बंगाल में गौ तस्करी का धंधा पशु तस्करों के द्वारा लगातार किया जा रहा है. पशु तस्कर भावरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गंगा घाट से जानवरों को नाव के माध्यम से गंगा पार करा देते हैं और उसके बाद बिहार होते हुए बंगाल चले जाते हैं कुछ इसी नीयत से बीती रात एक पिक अप में कई जानवरों को भरकर तस्कर मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहे थे. इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी वाहन में बैठे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे.
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस ने इन तस्करों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बीरपुर मोड़ के पास रोक लिया, जिसके बाद तस्करों ने एक बार फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से अनीश उर्फ़ सोनू खान के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसके दो अन्य साथी बुद्धन और बच्चे लाल गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने घायल बदमाश अनीश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में एडमिट करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अनीश पर जनपद में पशु क्रूरता के चार मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें-