Ghazipur Chhath Puja 2022: उत्तर प्रदेश और बिहार में आस्था के सबसे बड़े महापर्व छठ पूजा को लेकर दीपावली के त्योहार से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. जिसकी एक झलक गाजीपुर में भी दिखाई दी. छठ पूजा पर्व को देखते हुए गाजीपुर के गंगा घाटों पर इन दिनों बेदी बनाने का कार्य शुरू हो गया है. यहां पर पूजा के लिए बनाए गए बेदी की सुरक्षा के लिए लोग लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति को लगा रहे हैं ताकि छठ पूजा तक गणेश और लक्ष्मी उनकी जगह की सुरक्षा करेंगे ताकि कोई उस पर अपना कब्जा ना जमा सके.
गाजीपुर में छठ पूजा की तैयारियां शुरू
आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां दीपावली के बाद से ही शुरू हो जाती है. गाजीपुर के कोने-कोने में भी छठ पूजा की तैयारियां देखी जा सकती है. शहरी इलाकों की बात करें तो गंगा किनारे गंगा घाट पर छठ पूजा करने वाले लोग पूजा के लिए बेदी बना रहे हैं जिसके लिए वो बेदी बनाने वाले स्थान की खुद सफाई कर रहे हैं. गाजीपुर के सभी घाटों पर ऐसी बेदियां देखी जा सकती हैं. लोग अपने हाथों में फावड़े लेकर बेदी बनाने के लिए पहले जगह की सफाई कर रहे हैं और फिर उसके बाद बेदी बना रहे हैं. यहीं नहीं उनकी बेदियों की सुरक्षा हो सके इसके लिए छठ पूजा तक वहां पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियां भी लगा रहे हैं. ताकि कोई उनकी जगह पर कब्जा न जमा सके.
छठ पूजा का ये नजारा सिर्फ शहरी इलाकों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिल रहा है जहां पर पोखरे और तालाब हैं वहां तालाबों के किनारे सफाई अभियान भी बड़े ही जोर-शोर पर चल रहा है. ऐसा ही नजारा राजापुर ग्राम सभा में भी देखने को मिला. जहां पर ग्राम प्रधान अपने गांव के छठ पूजा को लेकर खुद ट्रैक्टर से पोखरे के किनारे-किनारे सफाई करते नजर आ रहे हैं.