Ghazipur News: यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) नई शिक्षा नीति (News Education Policy) के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई को और बेहतर और रुचिपूर्ण बनाने के दावे कर रहा है ताकि निजी स्कूलों के साथ दो-दो हाथ किए जा सके और शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सका. ऐसी ही एक कोशिश दिखाई दी गाजीपुर के कनहईपुर में स्थित प्राइमरी स्कूल (Primary School) की, जहां पर स्कूल प्रिसिंपल और शिक्षकों के सहयोग से पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती की पाठशाला भी लगती है. इस स्कूल में महीने के आखिर में बच्चों के जन्मदिन को एकसाथ मनाया जाता है, जिसमें उनके परिजन भी शामिल होते हैं. 


पढ़ाई के साथ लगती है मस्ती की पाठशाला


जनपद गाजीपुर के प्राथमिक विद्यालय कन्हईपुर में छात्रों की संख्या लगभग 400 के ऊपर है फिर भी आसपास के लोग निजी स्कूलों के बजाय इस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं. दिलचस्प बात ये है कि जहां एक तरफ कई सरकारी स्कूलों में चंद बच्चे ही पहुंच पाते हैं वहीं इस स्कूल में छात्रों की संख्या क्षमता से ज्यादा होने की वजह से एडमिशन को बंद कर दिया गया है. 


मानसिक रूप से सशक्त बनाने की कवायद


इस स्कूल की एक्टिविटी को लेकर अगर बात की जाए तो यहां पर छात्रों को पढ़ाई के साथ ही साथ मानसिक रूप से तैयार भी किया जाता है. जिसके लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खूब मस्ती और कई तरह की एक्टिविटी भी करवाई जाती हैं.  स्कूल में इन तमाम कामों को करवाने का श्रेय स्कूल के टीचर अवनीश यादव को जाता है. पिछले साल 2 अक्टूबर से ही स्कूल में आने वाले उन सभी छात्र-छात्राओं का जन्मदिन महीने के आखिर में मनाते हैं जिनका जन्मदिन घर पर नहीं मनाया जाता है. 


Anupriya Patel Party: 2024 चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल के लिए खुशखबरी, चुनाव आयोग ने किया ये फैसला


स्कूल में मनाया जाता है बच्चों का जन्मदिन


महीने के अंत में सभी बच्चों का जन्मदिन साथ मनाया जाता है. जिसमें उनके परिजनों को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान बच्चे केक काटते हैं और डांस और छोटी सी पार्टी करते हैं. इस बार भी जब स्कूल में बच्चों को जन्मदिन मनाया गया तो यहां पर बच्चे जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि छात्रों को उन्हें रुचि पूरी तरीके से पढ़ाई के साथ ही अन्य एक्टिविटी भी कराया जाए. 


ये भी पढ़ें-