Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) में सरकारी विभागों के कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने की बजाय गायब रहते हैं. इस बात की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने आज अचानक कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद वो स्थिति देखकर बेहद भड़क गईं. जहां एक  तरफ कई कर्मचारी दफ्तर से अनुपस्थित मिले तो वहीं दूसरी तरफ आईसीडीएस कार्यालय के गोदाम का चाबी तक विभागीय कर्मी उपलब्ध नहीं करा पाए. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. 


उपजिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी को पिछले काफी समय से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि कर्मचारी सुबह आते तो हैं लकेिन अपना हस्ताक्षण बनाने के बाद दफ्तर से गायब हो जाते हैं. जिसके बाद एसडीएम मोहम्मदाबाद सबसे पहले ब्लाक कार्यालय पहुंची. इस दौरान खंड विकास अधिकारी व दो लिपिक व जेई ड्यूटी पर नहीं मिले. जिसके बाद उन्हें बताया कि खंड विकास अधिकारी अनुराग राय को बिरनो ब्लाक का भी प्रभार मिला है, वहीं वरिष्ठ लिपिक रामसिंह व कनिष्ठ लिपिक अमरनाथ अवकाश पर है और जेई प्रमोद साह क्षेत्र में हैं.


दफ्तर से गायब मिले कर्मचारी


सीडीपीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान भी उन्हें कोई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला. जिसको लेकर उनके द्वारा अब नोटिस दिए जाने की बात कही गई है. इसके बाद जब उन्होंने गोदाम खोलने की बात की तो कर्मचारी उन्हें गोदाम की चाबी तक नहीं दे सके. एसडीएम ने परिसर में साफ सफाई व जलजमाव होने पर भी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद वो यहां से विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंची. जहां उन्हें बताया गया कि एसडीओ व अवर अभियंता शक्करपुर के पास हो रहे रेलवे कार्य के दौरान अंडरग्राउंड विद्युत केबिल कट गया वहां पर गए हुए हैं. 


UP Politics: आजम खान और ओम प्रकाश राजभर के बेटे के बीच जमकर चले जुबानी तीर, जानिए क्या है वजह


एसडीएम ने मांगा गायब कर्मचारियों से स्पष्टीकरण


इसके बाद उन्होंने विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर शट डाउन लिए जाने व आम जन की शिकायत नोट किए जाने वाले रजिस्टर की जांच की. उपभोक्ताओं की शिकायत दर्ज किए जाने में ग्रामीण उपकेंद्र पर लापरवाही मिली तो नगर के उपकेंद्र पर रजिस्टर में सब कुछ दर्ज मिला. उन्होंने मौजूद अवर अभियंता गुड्डू चौहान से रोस्टिंग व बार बार हो रही कटौती के बारे में पूछताछ की. उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि जो भी कर्मी अधिकारी अनुपस्थित मिले हैं,उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. उसके पश्चात कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को BJP का डर दिखाकर वोट हासिल करती है सपा