Ghazipur News: गाजीपुर हाईवे (Ghazipur Highway) पर बनी पुलिस चौकी और थाना ड्यूटी करने के बजाए सिर्फ वसूली करने में लगी रहती है. शायद यही कुछ कारण है कि अपराधी भी इसका लाभ उठाते हुए एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में भाग कर शरण ले लेते हैं. ऐसा ही नजारा बीती रात देखने को मिला जब पुलिस अधीक्षक ने गाजीपुर कोतवाली के रजागंज पुलिस चौकी (Rajaganj Police Post) पर अचानक दौरा किया. इस दौरान पुलिस चौकी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इन सभी पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता और ड्यूटी के बजाय वसूली में लगे होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. 


पुलिस अधीक्षक ने रात को किया औचक निरीक्षण
जनपद गाजीपुर से गुजरने वाला हाईवे से गाजीपुर को गंगा पार कराते हुए बिहार से जोड़ने का काम करता है. यही वजह है कि इसकी निगरानी बेहद अहम हो जाती है. ऐसे में काफी समय पहले इस हाईवे पर निगरानी के लिए कोतवाली पुलिस के द्वारा रजागंज पुलिस चौकी को स्थापित किया गया था. जिसमें चौकी इंचार्ज के अलावा 7 पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. जिनका मुख्य कार्य सड़कों से गुजर रहे ओवरलोड वाहन की चेकिंग करना, अवैध वाहनों को चिन्हित करने का साथ ही हाईवे से आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों और लोगों पर ध्यान रखना हैं. 


चौकी से नदारद दिखे सभी पुलिसकर्मी


इस चौकी को स्थापित तो निगरानी के लिए किया गया ता लेकिन ये पूर्ण रूप से वसूली में लग गई है. जिसका जीता जागता उदाहरण पुलिस चौकी के बाहर जिला अधिकारी के द्वारा लगाए गए 2 सीसीटीवी कैमरे हैं जिनमें से एक का एंगल नीचे जमीन पर कर दिया गया जबकि दूसरे कैमरे को कुछ दिन पहले तक तक जमीन पर फेंका गया था और अब उसे खंबे पर रख दिया गया है. इन्हीं सब बातों के जांच करने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक बीती रात औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखाई दिया. जबकि सुहवल, रेवतीपुर और गहमर थाने के औचक निरीक्षण में सबकुछ ठीकठाक मिला. 


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा


आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मंगलवार रात को नाइट चैकिंग की गई थी, जिसमें कई थानों का चेकिंग की गई. इस औचक निरीक्षण में सुहवल, रेवतीपुर और गहमर थाने की व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिली जबकि रजागंज चौकी में सभी पुलिसकर्मी नदारद दिखे जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-