Ghazipur News: गाजीपुर में किसान थोड़े से लालच के चक्कर में करोड़ों रुपये गवां बैठे हैं और अब जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल, किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं न बेचकर अधिक मूल्य पर अपना गेहूं बेचा और व्यापारी पेमेंट बाद में करने की बात कही. जब पैसा देने का बारी आई तो व्यापारी करोड़ों रुपये का इन किसानों को चुना लगाकर रफूचक्कर हो गया. 


उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद गाजीपुर में करीब 83 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे. इन केंद्रों पर ₹2015 के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी हो रही थी. उसका भुगतान अगले 48 घंटे में किसानों के खातों में कर दी जा रही थी. लेकिन मोहम्मदबाद तहसील के राजापुर ग्राम सभा में एक व्यापारी जो पिछले 14-15 सालों से इन किसानों से गेहूं की खरीदारी समर्थन मूल्य से अधिक पर किया करता था, इस बार भी ₹2050 के रेट में करीब दो दर्जन किसानों का 3000 क्विंटल गेहूं की खरीदारी किया और पेमेंट बाद में देने की बात कही. लेकिन जब किसानों ने पेमेंट के लिए दबाव बनाया तब व्यापारी लापता हो गया. 


व्यापारी के लापता होने पर किसानों ने इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाने में अपना मुकदमा भी दर्ज कराया. लेकिन किसानों का कहना है कि इन लोगों ने जो तहरीर लिख कर दिया था. थानाध्यक्ष ने उस तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज ना कर हल्की धाराएं लगाई हैं. अब किसान जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.


गाजीपुर के जिलाधिकारी ने दी ये जानकारी


गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया, 'आज कुछ किसान मेरे पास आए थे. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का मामला था. उनका ये कहना था कि एक व्यक्ति ने उनसे गेहूं खरीदा और बिना पैसे दिए चंपत हो गया. उन्होंने स्थानीय थाने में एक मुकदमा भी पंजीकृत करवाया है. ये लोग बिना पैसा लिए, उस व्यापारी कोअपना पूरा पूरा गेहूं दे दिया जबकि क्रय केन्द्र भी था. लेकिन उस व्यवसायी ने क्रय केन्द्र से थोड़ी सी अधिक पैसा देकर के पूरा पूरा गेहूं खरीद लिया, और करीब करीब दो दर्जन किसान ऐसे हैं जिनका उसने पूरा गेहूं खरीद लिया और पैसा नहीं दिया. अब पता चल रहा है कि वो अपना घर बार छोड़कर के लापता हो गया है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है और हमने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'


ये भी पढ़ें-


Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर  


Champawat By-poll: चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे CM योगी, कहा- 31 मई को बनेगा इतिहास