Ghazipur News: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, छठ पूजा की बेदी बनाने गए चाचा-भतीजे की गंगा में डूबने से मौत
Ghazipur News: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक घटना हो गई जहां दो युवक गंगा स्नान के वक्त डूब गए. ये दोनों छठ पूजा को लेकर गंगा घाट पर पूजा बेदी को बनाने के लिए गए थे. दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गंगा नदी में स्नान के दौरान दो डूबे
ये घटना करंडा क्षेत्र के गोशन्देपुर गांव की है. खबर के मुताबिक गोशन्देपुर गांव के रहने वाले सुजीत गिरी (26), ओम गिरी (14) और हिमांशु गिरी डाला छठ के लिए गांव के गंगा घाट पर पूजा की बेदी बनाने गए थे. पूजा बेदी निर्माण के बाद वो गंगा स्नान करने लगे. इसी दौरान ओम गिरी अचानक नदी में डूबने लगा. ओम को डूबता देख उसे बचाने के लिए सुजीत गिरी भी उसकी बढ़ा लेकिन वो भी गंगा में डूबने लगा. ओम और सुजीत पर जब हिमांशु गिरी की नजर पड़ी तो वो भी दोनों को बचाने कि लिए आगे बढ़ा लेकिन गंगा की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो वापस लौट आया. इस बीच घाट किनारे मौजूद महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
गांववालों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद ओम और सुजीत गिरी के शव बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. सीओ और एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. घटना के दौरान गंगा घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों से हुआ 1 अरब का कारोबार, 5 लाख 34 हजार 535 तीर्थयात्रियों ने की यात्रा