UP News: जनपद गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के परेवा गांव के रहने वाले आईएएस अधिकारी डॉ रामविलास यादव के पैतृक आवास पर आज सुबह से ही विजिलेंस की टीम छापेमारी करने में जुटी हुई है. आईएएस अधिकारी रामविलास यादव समाजवादी पार्टी के करीबी अधिकारी बताए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार रामविलास पूर्व में सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण और एडिशनल डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके हैं और वर्तमान में ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा ने की थी शिकायत
बता दें कि उनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा की शिकायत पर विजिलेंस उत्तराखंड एफ आई आर दर्ज की थी. रामविलास यादव के लखनऊ के दिलकश विहार कॉलोनी की आवास सहित कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में उत्तराखंड विजिलेंस टीम कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही उनके पैतृक आवास गाजीपुर के परेवा गांव में भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें- Noida Supertech Twin Tower: गिराने से पहले काले रंग के फाइबर से ढका जा रहा है सुपरटेक ट्विन टावर, जानिए- वजह
2019 में दिए गए थे जांच के आदेश
रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए और यहां शासन ने 9 जनवरी 2019 को उनके खिलाफ विजिलेंस में खुली जांच के आदेश दिए थे. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पूरी टीम उनके पैतृक आवास के अंदर जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP: जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में पुलिस का कड़ा एक्शन, अबतक 227 लोग गिरफ्तार