Ghazipur: पीएम को लेकर 'रावण' वाले बयान पर गिरिराज सिंह का मल्लिकार्जुन खरगे को जवाब, क्या बोले?
Ghazipur News: गिरिराज सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ने पहले पीएम मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा था. इसका जवाब गुजरात की जनता ने दिया था. मल्लिकार्जुन खरगे को भी गुजरात की जनता जवाब देगी.
Ghazipur News: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर से जनसंख्य नियंत्रण कानून (Population Control) लागू करने और इसे न मानने वालों के वोटिंग अधिकार छीनने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं को भी बंद किया जाना चाहिए. गिरिराज ने ये बात गाजीपुर में कही जहां वो स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय के 17वें शहादत दिवस पर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मोहम्मदाबाद विधानसभा से तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय की 29 नवंबर 2005 को हत्या कर दी गई थी.
गिरिराज सिंह ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अपराधी को सजा मिलेगी कोई दुनिया की ताकत रोक नहीं सकती है. यह योगी का राज है, कोई अखिलेश यादव का राज नहीं है जो अपराधी को संरक्षण दें. इस घटना के 17-18 साल हो जाने के बाद अभी तक अपराधियों के चिन्हीकरण का कार्य नहीं हो पाया जिस पर काम किया जा रहा है.
जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग
गिरिराज सिंह ने जनसंख्या कानून को लेकर अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि पूरी दुनिया की 18 से 20 परसेंट आबादी भारत में है और जमीन मात्र ढाई फीसद है. पानी पीने के 4% संसाधन सीमित है. भारत की 1979 से पहले की जीडीपी चाइना से ऊपर थी लेकिन आज चाइना का जीडीपी भारत से ऊपर है. उस वक्त चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी लाई गई, जिसके चलते चीन ने अपनी आबादी को रोक दिया और दुनिया में आर्थिक शक्ति बन गया. चीन में आज 1 मिनट में 10 बच्चे पैदा हो रहे हैं जबकि भारत में 1 मिनट में 31 बच्चे पैदा हो रहे हैं इसलिए भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की आवश्यकता है जो सभी धर्मों पर लागू हो. जो इस कानून को ना माने उसे सरकारी योजनाओं वोटिंग राइट समाप्त कर देनी चाहिए.
गुजरात-हिमाचल चुनाव को लेकर किया दावा
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल का चुनाव का मतदान ईवीएम में बंद है. बीजेपी हिमाचल जीत रही है. गुजरात में एक और जीत होगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे द्वारा पीएम मोदी को 'रावण' कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनकी नेत्री सोनिया गांधी जिनके साए में ये यहां तक आए हैं उन्होंने पहले मौत का सौदागर कहा था. जिसका जवाब गुजरात की जनता ने दिया था. खड़गे को भी गुजरात की जनता इसका जवाब देगी. जिन्होंने गुजरात की जनता और मोदी को गाली देने का काम किया उन्हें गुजरात की जनता ने जवाब दिया है.
वहीं शिवपाल यादव पर रिवरफ्रंट घोटाले की जांच को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, जिन्होंने घोटाले किए हैं वो योगी के राज में बचेंगे नहीं मैं बस इतना ही कहूंगा.
ये भी पढ़ें- Watch: वाराणसी में शादी समारोह में डांस करते हुए आया हार्ट अटैक, गिरते ही हो गई मौत