Lucknow News: छत से गिरने से लड़की की मौत, परिजनों ने प्रेमी सूफियान पर लगाया नीचे फेंकने का आरोप
UP News : पुलिस के मुताबिक आरोपी सूफियान ने कुछ दिन पहले निधि को मोबाइल दिया था. इसकी जानकारी पर निधि के परिजन इसकी शिकायत करने सूफियान के घर गए थे. जहां दोनों के परिजनो में झगड़ा हो गया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लड़के ने एक लड़की को छत से नीचे फेंक दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लड़की लड़के के घर छेड़खानी की शिकायत करने गई थी. पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
कहां का है यह मामला
यह मामला लखनऊ के दुबग्गा की डूडा कॉलोनी का है. वहां की एक लडकी छेड़खानी से तंग आकर लडके के घर पर शिकायत करनी गई थी. वहां विवाद बढ़ने पर लड़की और लड़का भाग कर चार मंजिला छत पर गए. लडकी के परिजनों का आरोप है कि लड़के ने लड़की को छत से नीचे धक्का दे दिया. नीचे गिरने से लड़की घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.
मृतक लड़की डूडा कॉलोनी के ब्लॉक 41 की रहने वाली थी. उसके परिवार में पिता रवि गुप्ता के अलावा मां लक्ष्मी गुप्ता ,बहन काजल गुप्ता और निधि गुप्ता हैं. वहीं आरोपी लड़का सूफियाना पड़ोस के ब्लॉक 40 में रहता है. सूफियान और निधि गुप्ता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सूफियान ने कुछ दिन पूर्व निधि गुप्ता को मोबाइल दिया था. इसकी जानकारी पर परिजन निधि गुप्ता के परिजन सूफियान के घर पर शिकायत करने गए थे. जहां दोनों के परिजनो में होने लगा.
लड़की के परिवार ने क्या आरोप लगाए हैं
इसी बीच निधि गुप्ता भाग कर चार मंजिला छत पर चली गई. उसके पीछे भाग कर सूफियान भी गया. निधि गुप्ता के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने निधि को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. निधि की चीख पुकार सुन कर परिजन नीचे आए. खून से लथपथ निधि को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
निधि गुप्ता की मां लक्ष्मी गुप्ता ने आरोप लगाया कि सूफियान ने निधि को छत से फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. घटना के बाद से सूफियान और उसके परिजन फरार हैं. इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर सूफियाना और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि 19 साल की निधि हाई स्कूल तक पढ़ी थी और एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी.
ये भी पढ़ें
Khatauli Bypoll: बगावत शुरू! खतौली उपचुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन