Chandauli Crime News: यूपी के चंदौली (Chandauli) में एक युवती के संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है. ये घटना यहां के सदर कोतवाली क्षेत्र के कोड़रिया गांव के सिवान की है. आसपास के लोगों ने इस युवती के घायल पड़े होने की सूचना पुलिस (Police) को दी. खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया. 


संदिग्ध हालत में पुलिस को मिली युवती


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी, समेत आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और युवती का हाल चाल जाना. ये युवती कौन है, कहां से आई है और यहां तक कैसे पहुंची अभी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना चंदौली के कोड़रिया गांव में एक युवती के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल रिस्पांस किया और वहां जाकर देखा . पुलिस की टीम युवती को लेकर आई और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां पर उसको एग्जामिन किया गया. युवती के शरीर पर बाहरी तौर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं.


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड की जांच करेगी SIT, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिये ये निर्देश


युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टर ने उसे साइकाइट्रिक और गाइनेकोलॉजिस्ट के लिए रेफर कर दिया है. संभवत वह बदहवास है. डॉक्टर के हिसाब से हो सकता है कुछ विक्षिप्त है. अभी साइकाइट्रिक और गायनाकोलॉजिस्ट वाले डॉक्टर देखेंगे. पुलिस ने महिला के साथ किसी भी तरह का दुष्कर्म होने की बात से इनकार करते हुए कहा है कि इस तरह के कोई गंभीर निशान नहीं पाए गए हैं. युवती की अभी तक पहचान भी नहीं हो पाई है. पुलिस को ये युवती संदिग्ध हालत में मिली है. इसके बारे में और जानकारी इकट्ठी की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Ankita Murder Case: हादसे के बाद जागी सरकार, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- अवैध रिसॉर्ट्स पर लेंगे एक्शन