Pratapgarh Crime News: यूपी के प्रतापगढ़ में एक खौफनाक मामला सामने आया है. दरअसल, प्रतापगढ़ में प्रेमिका और उसके प्रेमी को बात करने से रोकने के लिए बीच में आए प्रेमिका के भाई को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, पूरी घटना नवाबगंज थाने की है जहां दिल्ली से वापस आए प्रेमी और प्रेमिका फोन पर बात करते थे. जब यह बात लड़की के घरवालों को पता चली तो उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की. वहीं प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को फोन न करने की भी धमकी दी थी.


फोन पर मिले धमकी के बाद प्रेमी ने हत्या की पूरी साजिश रच डाली. उसने हत्या के पहले धोखे से प्रेमिका के भाई को गंगा नदी के पुल पर बुलाया और रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को जंगल में फेंक दिया. शव को जंगल में फेंक कर उसने मृतक के मोबाइल को तोड़ दिया, हत्या के इस पूरे साजिश में उसका साथ पड़ोस के एक नाबालिग ने दिया.


पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सतपाल एंटिल ने बताया कि बीते 2 तारीख को नवाबगंज थाना इलाके के बरियांवा की एक युवती ने पुलिस को एक शिकायत का पत्र दिया. इस पत्र में उल्लेख किया गया था कि उसका बाइस वर्षीय भाई राहुल यादव जो बीती तीस तारीख को निमंत्रण में गया था वह गायब है और उसका फोन भी बन्द आ रहा है.


पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर किया और खोजबीन में स्थानीय पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच जुटी गई. खोजबीन के दूसरे दिन लेहदरी पुल के नीचे कछार में एक कंकाल मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो सर्पतों के झुरमुटों में एक कंकाल मिला जिसके गले मे रस्सी का फंदा लगा हुआ था कंकाल के पास कपड़े और टूटा हुआ मोबाइल मिला.


पुलिस ने शव के पास परिजनों को बुलाया जहां उन्होंने कपड़ों और मोबाइल के आधार पर राहुल यादव के रूप में मृतक की शिनाख्त की. वहीं सीडीआर और अन्य साक्ष्यों और जांच के आधार पर हत्यारों को नवाबगंज के गोदाही चौराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस ने वहां से मोटरसाइकिल भी बरामद किया. पर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि महज चार दिन में एक नौजवान का शरीर कंकाल में कैसे बदल गया और बिना डीएनए की जांच के महज कपड़ों के आधार पर पुलिस ने उस कंकाल को राहुल यादव का कंकाल कैसे मान लिया.


यह भी पढ़ें:


UP Breaking News Live: प्रयागराज हिंसा के बाद एक्शन में प्रशासन, अटाला में अवैध निर्माणों पर चल सकता है बुलडोजर


"बुलडोज़र" चलाने से बुझ जाएगी क्या मज़हबी नफ़रत की आग?