Global Investor Summit. एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने के लिए योगी सरकार कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में 2023 में 10 से 12 फरवरी तक 3 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाना है. इसमें विदेशों से निवेशकों को लाने के लिए मंत्रियों को वहां भेजा जाना है. खास बात ये है कि खुद सीएम योगी निवेशकों को आमंत्रित करने USA और UK जायेंगे. 


प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. सीएम वहां रोड शो में शामिल होने के साथ ही प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे. इसके अलावा सीएम योगी दिसंबर में मुंबई जाकर बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं.


नवंबर में जा कर सकते हैं दौरा


योगी सरकार ने फ़िलहाल 19 देशों से निवेशकों को आमंत्रित करने की तैयारी की है. इनमे से USA, UK समेत जिन देशों से अधिक निवेश की उम्मीद हैं, वहां दौरे पर खुद सीएम जायेंगे. सूत्रों की माने तो जिन देशों से अधिक निवेश की उम्मीद है, वहां सीएम योगी खुद मोर्चा संभालेंगे. सूत्रों के अनुसार सीएम योगी नवंबर में USA व UK जा सकते हैं. लंदन और न्यूयॉर्क में जाने का कार्यक्रम लगभग तय है, इसके अलावा सीएम अन्य शहरों में भी जा सकते हैं.


Shravasti News: श्रावस्ती में मिट्टी में दबा मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, अब पुलिस जांच में जुटी


रोड शो की तैयारी


फिक्की और सीआईआई जैसे औद्योगिक संगठनों के माध्यम से रोड शो आयोजित करने की तैयारी है. इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री भी विदेशों में ब्रांड एम्बेसडर बनकर विदेश जायेंगे. रोड शो के लिए देश और शहरों का चयन कर रूट तय होते ही डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट और राज्यमंत्री कौन कहां जाएगा, इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.


ये होंगे सहभागी


फरवरी में होने वाली समिट में कंट्री पार्टनर के रूप में यूके सहित सिंगापुर, फ्रांस और मॉरीशस ने अपनी सहभागिता करने का खुद प्रस्ताव भेजा है. नीदरलैंड, कनाडा, यूएसए, जापान, इजरायल, स्वीडन और थाईलैंड के राजदूत उच्चायुक्त से भी सहभागी बनने के लिए बात की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय रोड शो के साथ-साथ दिल्ली अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी रोड शो आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Farrukhabad News: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, फिर रची ये साजिश, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा