Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले विदेश के दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने निवेश को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया है. जितिन प्रसाद ने कहा कि पहले की सरकारों में केवल कागज पर एमओयू होते थे लेकिन इस सरकार में जो एमओयू (MOU) हो रहे हैं वो धरातल भी उतर रहे हैं. यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कानपुर की जेल (Kanpur Jail) में बंद इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात पर भी निशाना साधा.
विदेश दौरे से लौटने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा उनका दौरा काफी अच्छा रहा है. उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जर्मनी, स्वीडन के निवेशकों में एक खास आकर्षण उत्तर प्रदेश के प्रति देखने को मिला है. अभी तक दक्षिण भारत और पश्चिमी भाग में निवेश जाता था अब आप देखिएगा कि उत्तर प्रदेश अगला इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनेगा. उत्तर प्रदेश को भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाएगा. वहां जाकर लोगों से मिलना उनके सवालों और भ्रांतियों को दूर करने का काम हुआ है जिससे एक माहौल बना और यूपी एक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. आने वाले समय में बढ़िया रिस्पॉन्स मिलेगा.
निवेश को लेकर अखिलेश यादव पर पलटवार
जितिन प्रसाद ने निवेश को लेकर अखिलेश यादव के तंज पर भी पलटवार किया और कहा कि ये सिर्फ एमओयू और चर्चा पर सीमित नहीं है. ऐसा पहले हुआ करता था सब जानते हैं. पहले कागजो में एमओयू होता था. जब से बीजेपी की सरकार आई है. केंद्र में और प्रदेश में धरातल पर काम हो रहा है. नेतृत्व के प्रति सम्मान है, उम्मीद है और आप देखिएगा आने वाले समय में इसके क्या परिणाम आएंगे.
जितिन प्रसाद ने कहा कि जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है उसमें भी कुछ कंपनी आई हैं और लोगों का विश्वास हासिल करने की जरूरत है कि यूपी में ऐसा डिफेंस कॉरिडोर है जहां पर ऐसी पॉलिसी बन रही है कि उनके हिसाब से नीतियां बनाएंगे. तीनों देशों में MOU भी हुए है आगे के लिए हमने उनको न्योता दिया है कि इन्वेस्टर्स समिट में आये और इसे आगे ले चले. इससे प्रदेश का कायाकल्प होगा.
इरफान सोलंकी से मुलाकात पर कसा तंज
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव के कानपुर जाने पर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो कार्य करने की प्रणाली है वो नियम, कानून, पॉलिसी उस पर आधारित है. जो कानून का उल्लंघन करेगा वो कोई भी हो, बड़ा या छोटा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सरकार इसी नियम के तहत काम कर रही है. जो लोग सोचते थे कि बड़े पदों पर बैठकर मनमानी कर लेंगे आज उन्हें तकलीफ हो रही है क्योंकि योगी जी का नियम है लॉ एंड आर्डर को सही दिशा देना. इसीलिए यूपी का डंका बज रहा है.
वहीं जब जितिन प्रसाद से बीजेपी के पसमांदा मुसलमानों को साथ लेने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक बीजेपी की बात है तो जो मंत्र प्रधानमंत्री जी ने दिया है 'सबका साथ, सबका विकास और सबको साथ लेकर चलने का', उसके आधार पर आगे बढ़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Watch: सपा में क्या होगा शिवपाल सिंह यादव का रोल, खुलकर दिया जवाब, अपने इस फैसले को बताया अंतिम