Krishna Janmabhoomi Case: सुनवाई के दौरान हाजिर की गई केशव महाराज की मूर्ति, जानें- अदालत ने क्या कहा
Mathura News: मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने बताया कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि वादी नंबर 6 कोर्ट में मौजूद नहीं है, जिसके बाद हम केशव महाराज को कोर्ट में लेकर आ गए.
![Krishna Janmabhoomi Case: सुनवाई के दौरान हाजिर की गई केशव महाराज की मूर्ति, जानें- अदालत ने क्या कहा UP News God Keshav Maharaj Appeared In Mathura Court Krishna Janmabhoomi Shahi Idgah Mosque case Krishna Janmabhoomi Case: सुनवाई के दौरान हाजिर की गई केशव महाराज की मूर्ति, जानें- अदालत ने क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/83d7c6a48fcec6e2120d0239ccf7e6dd1675775604674448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mathura News: मथुरा कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि (Krishna Janmabhoomi) और शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) की विवादित जमीन को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. क्योंकि इस सुनवाई के दौरान भगवान केशव महाराज की मूर्ति लाई गई. दरअसल, कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मस्जिद मामले में 23 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. जिसमें कोर्ट ने 6 नंबर के वादी बनाए गए भगवान केशव महाराज की गैर मौजूदगी दर्ज की थी.
इसी के साथ मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान अन्य सभी वादी भगवान केशव महाराज की मूर्ति लेकर कोर्ट पहुंच गए, जिसको लेकर कोर्ट ने कहा कि हमने मान लिया है कि केशव देव आए हैं, अगली तारीख पर आप इनको मत लाइएगा. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 13 फरवरी को रखी है.
सुनवाई के लिए लाए भगवान केशव महाराज की मूर्ति
इसी के मद्देनजर मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने बताया कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि वादी नंबर 6 कोर्ट में मौजूद नहीं है, जिसके बाद हम स्वयं केशव महाराज को कोर्ट में सुनवाई के लिए लेकर आ गए. अगली तारीख 13 फरवरी को होगी जिसमें भगवान के सखा के रूप में अन्य वादी हाजिर होंगे.
बता दें कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान परिसर में मंदिर से सटकर ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. अदालत में ये कहा गया है कि जिस जगह पर ये ईदगाह मस्जिद बनाई गई है, वहीं पर कंस का वो कारागार था जहां पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. बाद में मुगल सम्राट औरंगजेब ने साल 1669-70 के दौरान कृष्ण जन्मभूमि स्थल पर बने इस मंदिर को तोड़ दिया और वहां पर इस ईदगाह मस्जिद का निर्माण करवा दिया था.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: मोहन भागवत के बयान पर बहस तेज, महंत राजू दास बोले- 'समाज को बांटने की कोशिश न करें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)