Gola By-Election: 'यादव' सरनेम वाले पुलिसकर्मी एकसाथ छुट्टी पर, सपा का निशाना- 'डरी हुई है बीजेपी'
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव से पहले स्थानीय प्रशासन के एक फैसले से समाजवादी पार्टी बिफरी हुई है. पार्टी का आरोप है कि सत्तारूढ़ बीजेपी डरी हुई है और इसलिए उसके कहने पर यह फैसला हुआ है.
![Gola By-Election: 'यादव' सरनेम वाले पुलिसकर्मी एकसाथ छुट्टी पर, सपा का निशाना- 'डरी हुई है बीजेपी' UP News Gola gokarnnath by election samajwadi party hits at bjp after police officers went for leave ann Gola By-Election: 'यादव' सरनेम वाले पुलिसकर्मी एकसाथ छुट्टी पर, सपा का निशाना- 'डरी हुई है बीजेपी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/0333e7dd692be9665ecf2b1466893c3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Khiri) के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (Gola Gokarnnath Election) से पहले कुछ पुलिस अधिकारियों के छुट्टी पर चले जाने का मुद्दा चर्चा का विषय़ बना हुआ है. इनकी छुट्टियां चुनाव के बाद समाप्त हो रही हैं. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी सवाल उठाया है और उसका कहना है कि इन्हें प्रशासन ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया है.
इन अधिकारियों ने ली एकसाथ छुट्टी
सूत्रों के मुताबिक गोला के सीओ राजेश यादव, नीमगांव एसएचओ अवधेश यादव,बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव और अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने अचानक छुट्टी ले ली है. इसपर सवाल उठाते हुए सपा ने ट्वीट किया, 'पारदर्शी तरीके से चुनाव जीत नहीं सकते इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हुक्मरान! लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से एक जाति विशेष के पुलिस कर्मियों को लंबी छुट्टी पर भेजने की घटना, निंदनीय! मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग.'
बीजेपी की सोच पर हंसी आती है - सपा
उधर, इस मामले पर सपा के पूर्व एमएलएसी शशांक यादव ने कहा, 'बीजेपी की ऐसी सोच पर हंसी आती है और बीजेपी का पूरा जातिवादी चरित्र निकलकर सामने आ गया है. सुनने को मिला है कि यादवों को छुट्टियां दी गई हैं,' शशांक ने कहा कि यह करके बीजेपी ने केवल अपनी एक डरी हुई गंदी मानसिकता को साबित किया है. उन्होंने कहा, 'सरकारी कर्मचारियों की निष्ठा पर सवाल है. कभी भी यादवों को विशेष छुट्टी दिलाई गई है या हटाया गया है ? इसका औचित्य क्या है? कारण भी बता देते तो अच्छा रहता. डरी हुई बीजेपी के इशारे पर किया गया है.'
ये भी पढ़ें -
Haldwani News: HMT फैक्ट्री की जमीन हस्तांतरण का मुद्दा गरमाया, हरीश रावत ने केंद्र पर लगाए ये आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)