Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोने-चांदी के भाव में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को प्रदेश में सोने के भाव (Gold Rate) में पिछले दिन के मुकाबले 160 रुपये का इजाफा हुआ है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) की बात करें तो लखनऊ में मंगलवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार 7500 रुपये है, जबकि सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 600 रुपये था. वहीं मंगलवार को 24 कैरेट (24 carat gold) 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55 हजार 260 रुपये है, जबकि सोमवार को यह रेट 54 हजार 100 रुपये था.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 426 रुपये

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 408रुपये

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 54 हजार 260 रुपये

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 42 हजार 600 रुपये


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 975 रुपये

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 800 रुपये

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 750 रुपये

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 97 हजार 500 रुपये



लखनऊ में आज चांदी हुई काफी मंहगी
वहीं चांदी की बात करें तो लखनऊ में सिल्वर के प्राइस में  1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज मंहगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 66 हजार 500 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 65 हजार 200 रुपये थी.



ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में डिंपल यादव बोलीं- नेताजी के सम्मान में वोट दे रहे लोग, जब रिजल्ट आएगा तो...