Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रहे 3 बच्चों की कार से कुचलकर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Gonda Accident: गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्कूल में पढ़ने जा रहीं दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की एक कार की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
![Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रहे 3 बच्चों की कार से कुचलकर मौत, एक गंभीर रूप से घायल up news gonda 3 children died in car accident while going to school, one seriously injured Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रहे 3 बच्चों की कार से कुचलकर मौत, एक गंभीर रूप से घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/468785466facd430ea39c6efd508d8d11665927407143211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में आज एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मंगलवार की सुबह स्कूल (School) पढ़ने जा रहे कुछ बच्चे एक कार की चपेट में आ गए. इस हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल बच्ची को पास के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ये बच्चे सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
ये दर्दनाक हादसे गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे चौरी गांव के सूबेदार पुरवा निवासी कुछ बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने जा रहे थे. इस बीच, गोंडा लखनऊ राजमार्ग को पार करते समय वे गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही एक कार की चपेट में आ गए.
उन्होंने बताया कि हादसे में सत्यम (10), तन्वी (सात) और शिवांजलि (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवांशी (14) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. शिवांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तन्वी और शिवांजलि, शिवांशी की सगी बहनें थीं.
मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात
एसएसपी शिवराज ने बताया कि इनमें दो बच्चे चौरी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा दो जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सड़क हादसे के बाद एहतियातन घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ के पास धू-धू कर जलता दिखा क्रैश हेलीकॉप्टर, पायलट समेत सभी की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)