Gonda News: दुर्लभ बीमारी से पीड़ित मासूम को मिला 16 करोड़ का इंजेक्शन, मां ने सांसद बृज भूषण सिंह से लगाई थी गुहार
Gonda News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जेनेटिक बीमारी से ग्रसित मासूम की मदद की अपील की थी, जिसके बाद बच्चे के इलाज में जरूरी 16 करोड़ का इंजेक्शन मिल गया है.
Gonda News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने जेनेटिक बीमारी से ग्रसित एक बच्चे की मदद करने की गुहार लगाई है. इस बच्चे की मां ने बीजेपी सांसद से फरियाद लगाई थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए बच्चे की मदद की अपील की. कुछ देर बाद ही पीड़ित महिला के खाते में पैसे आना शुरू हो गया और इलाज के लिए भी फोन आ गया. बृज भूषण सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को इन्वॉल्व होने परिवार को सुविधाए देने की अपील की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता था.
बीजेपी सांसद से मां ने लगाई मदद की गुहार
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इसी आस में जेनेटिक बीमारी से पीड़ित बच्चे के माता-पिता भी अपनी बच्चे की जिन्दगी बचाने कि लिए उनके पास फरियाद लेकर पहुंचे. बच्चे की मां ने बताया कि उनके बेटे को एक ऐसी बीमारी है जो जेनेटिक बीमारी टाइप वन है जो सबसे खतरनाक होता है. इसमें बच्चे का इलाज 2 साल के अंदर अगर नहीं हुआ तो बच्चे की मौत भी हो सकती है. इसके इलाज का खर्च 16 करोड रुपये है.
जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है ये बच्चा
बच्चे की मां ने बताया कि बीजेपी सांसद से गुहार लगाने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं, जिससे करीब 2-3 करोड़ रुपये इकट्ठा हो गए है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तरफ से भी मदद का आश्वासन दिया गया है. बृजभूषण शरण ने भी इस मां की पूरी तरह से मदद करने का आश्वासन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी बात करेंगे. यथासंभव इस परिवार की मदद जरूर होगी.
इलाज में आएगा 16 करोड़ का खर्चा
दरअसल इस बच्चे को जो बीमारी है उसका इंजेक्शन एक अमेरिकी कंपनी बनाती है. इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है. लेकिन प्रधानमंत्री के कोटे से अगर यह इंजेक्शन लगता है तो ये 5 करोड़ रुपये में मिल जाता है. इस इंजेक्शन के इंतजाम को लेकर बीजेपी सांसद के घर पर चर्चा हो ही रही थी कि तभी महिला के मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें कहा कि आपने जिस इंजेक्शन के लिए अप्लाई किया था वो भारत में 100 लोगों को मुफ्त दिया जाएगा. जिसमें आप का भी नाम है. ये सुनते ही महिला के खुशी का ठिकाना.
इस मौके पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा आज मोदी जी के जन्मोत्सव पर देश के लिए इससे बड़ा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो