Gonda News: गोंडा में पिछले दिनों स्कूल जाते हुए दो सगी बहनों से समेत तीन बच्चों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस मामले में कांग्रेस पार्टी (Congress) के प्रांतीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट की. इस दौरान नकुल दुबे ने बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सभी को पता है कि इस मामले में आरोपी कौन हैं लेकिन फिर अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. केवल ऑल्टो कार को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा वो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे.
कांग्रेस नेता ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश में जो लचर रवैया है वही मुझे यहां भी दिखाई पड़ा है. मुझे जानकारी पहले ही मिल गई थी कि इस परिवार के साथ न्याय होना बहुत कठिन कार्य है. ये घटना दिनदहाड़े की है लेकिन अभी तक अभियुक्त का कोई पता नहीं चला है. सब लोग जानते हैं कि वो कहां का रहने वाला है कहां रहता है. बावजूद इसके उसे नहीं पकड़ा गया है. जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को कोई भी सहायता राशि मिलने की संभावना नहीं है. हमने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
नकुल दुबे ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुख की घड़ी में खड़ी है. कल पीड़ित परिवार की मदद के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा.
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी के रामराज्य पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ये रामराज्य है न्याय का संदेश आप जगह-जगह दे रहे हैं. लाखों रुपये के दिए जलाते हैं और सब कुछ करते हैं. जब भी इस तरीके के परिवार के ऊपर कोई संकट या आपदा आवे उस परिवार का ध्यान रखना चाहिए. 2017 से 2022 तक बिल्कुल छिपा नहीं है बच्चे बच्चे के जुबान पर है जन-जन जानता है आवाज उठाने वाला कोई नहीं बचा है. हम लोगों को खुद अपनी आवाज बनना पड़ेगा. आवाज बन करके पार्टी के साथ खड़े होकर के काम करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार के मंत्री से मिली चुनौती, कहा- 'मर्द हो तो जवाब दो'